शराब बनाने की फैक्टरी का खुलासा
मैनाटांड़ : पुलिस व एसएसबी ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है. रविवार को मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहां गांव में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब नाने के सामग्री को नष्ट किया गया. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान, इनरवा थानाध्यक्ष राज कुमार, इनरवा एसएसबी के सहायक सेनानायक एसके […]
मैनाटांड़ : पुलिस व एसएसबी ने अवैध शराब के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया है. रविवार को मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहां गांव में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब नाने के सामग्री को नष्ट किया गया. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान, इनरवा थानाध्यक्ष राज कुमार, इनरवा एसएसबी के सहायक सेनानायक एसके सब्बा, भेड़िहरवा इंस्पेक्टर जेड टेस्टो, इंस्पेक्टर आइसो टोम्बो सहित भारी संख्या में जवानों ने चिउटाहां गांव में अवैध शराब निर्माण को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी जागेश्वर मांझी, सुरेंद्र मांझी, नागेश्वर मांझी,
गोरख पटेल, संजय पटेल, हरिहर मांझी के घरों में से भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री एवं चुलाई शराब जब्त किया गया. थानाध्यक्ष श्री रहमान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो हजार लीटर छोवा को नष्ट किया गया. जबकि पचार लीटर चुलाई शराब, तीन किलो यूरिया, 40 किलो मिठा, नौ एलुमिनियम बर्तन एवं 9 बाल्टी को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. मामले को लेकर कांड दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापे मारी की जायेगी.