सिकटा व रामनगर प्रखंड में कल मतदान, तैयारी पूरी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 10 मई को होगा. नरकटियागंज में 2 मई को तीसरे चरण के मतदान को लेकर मथुरा मतदान केन्द्र संख्या-347 पर मतपेटी में स्याही, रंग व पानी डाला गया था. इसके अलावे हंगामा भी हुआ था. इस बार मतदान के दौरान किसी तरह का व्यवधान पैदा नहीं हो, […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 10 मई को होगा. नरकटियागंज में 2 मई को तीसरे चरण के मतदान को लेकर मथुरा मतदान केन्द्र संख्या-347 पर मतपेटी में स्याही, रंग व पानी डाला गया था. इसके अलावे हंगामा भी हुआ था. इस बार मतदान के दौरान किसी तरह का व्यवधान पैदा नहीं हो, इसको लेकर मतदान कर्मियों को सख्त हिदायत डीएम ने दी है.
बेतिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान कल यानी 10 मई को होगा. मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान में कुल 2 लाख 27 हजार 712 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नरकटियागंज प्रखंड 2 मई को हुए तीसरे चरण के मतदान की तरह किसी तरह चुक नहीं हो, इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम लोकेश कुमार सिंह ने सभी अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी,
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को सख्त निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान कराना है. इसमें किसी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही बरती जाती है,तो संबंधित मतदान केन्द्र के मतदान कर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की बात कही गयी है.
मतदान कर्मियों को मेहमान नवाजी से रहना होगा दूर : मतदान कराने गये मतदान कर्मियों को ग्रामीणों के मेहमान नवाजी से दूर रहना होगा. मेहमान नवाजी की शिकाय मिलने पर संबंधित मतदान कर्मियों पर गाज गिरनी तय है. इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने सभी मतदान कर्मी व पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत दी है.
मतदान कर्मियों को हाथों-हाथ मिलेगा भत्ता
मतदान कार्य में लगे सभी मतदान कर्मियों को हाथों-हाथ भत्ता मिलेगा. जिसमें पदवार यात्रा, दैनिक भत्ता के साथ-साथ भोजना व नास्ते की राशि होगी. कर्मियों को मतदान केन्द्र पर जाने से पहले राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.
आचार संहिता उल्लंघन में मुखिया प्रत्याशी पर प्राथमिकी
नौतन. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार में बिना अनुमति लिए वाहन संचालित करने के आरोप में पश्चिमी नौतन के मुखिया प्रत्याशी शारदा देवी पति प्रेम मुखिया के विरूद्ध आचार संहिता उल्लंघन का प्राथमिकी प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम के निर्देश पर दर्ज कर ली गयी है. आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज होते ही मुखिया प्रत्याशियों में दहशत का माहौल कायम है. प्रत्याशी अपने समर्थकों को बिना अनुमति का वाहन चलाने पर रोक लगा दिये है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उड़न दस्ता टीम ने बिना अनुमति लिए मैजीक्स पिकअप बीआर 22 पी 8246 को जब्त किया. जिसके आलोक में नियम कानून का उल्लंघन करने के आरोप में मुखिया प्र त्याशी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सिकटा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए स्थानीय प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में लगा हुआ है. प्रखंड के 16 पंचायत में मतदान होगा. बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी अनवार अहमद ने बताया कि चुनाव के लिए 226 बूथ बनाये गये है. जिसमें एक सहायक बूथ भी शामिल है. इसको 16 सेक्टर में बाटा गया है. 62 पीसीसी और 2 जोन में बांटा गया है. बीडीओ ने बताया कि 226 बूथों में 70 संवेदनशील, 51 अतिसंवेदनशील और 105 सामान्य बूथ है. सिकटा पंचायत के शुल्क टोला विद्यालय को आदर्श बूथ बनाया गया है.
1318 प्रत्याशी अाजमायेंगे भाग : पंचायत चुनाव में कुल 1318 प्रत्याशी अपनी किस्म अजमा रहे है. जिसमें मुखिया पद के लिए 168, सरपंच पद के लिए 92, पंचायत समिति सदस्य के लिए 179, वार्ड सदस्य के लिए 684 और पंच के लिए 195 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है.
112712 मतदाताओं द्वारा होगा फैसला : 1318 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला प्रखंड के 112712 मतदाता करेंगे. जिनमें 52314 महिला और 60398 पुरुष मतदाता शामिल है.
चुनाव के लिए योगदान दिया : रविवार को 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए सभी चुनाव कर्मियों ने अपनी योगदान दे दिया. उनके बीच शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सामग्रियों का वितरण कर दिया गया. बीडीओ सह आरओ अनवार अहमद अपने देख-रेख में चुनाव सामग्री व अग्रिम भुगतान राशि का वितरण का भुगतान किया जा रहा है. इसके लिए आठ काउंटर लगाये गये थे. साथ ही एक अतिरिक्त काउंटर लगाया गया था.
बाेले अधिकारी : बीडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी अनवार अहमद ने बताया कि प्रखंड में चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी करने वाले पर सख्त से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
बूथों पर होगी सभी सुविधा : बूथों पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था रहेगी. मतदाताओं को गरमी का ख्याल रखते हुए पानी भी दिया जायेगा.
सीमा रहेगी सील : चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल की सीमा सील रहेगी. चुनाव के दिन किसी प्रकार के वाहनों या आवाजाही पर पूर्णत: रोक रहेगी. ताकि चुनाव कार्य में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो.
चुनाव में 1000 बल की तैनाती की जायेगी. चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक तौर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.