हादसा. बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर ऑटो पेड़ से टकराया
Advertisement
एक की मौत, दर्जन भर घायल
हादसा. बथनाहा-वीरपुर मार्ग पर ऑटो पेड़ से टकराया अचरा के समीप बथनाहा वीरपुर मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को जब नरपतगंज पीएचसी लाया गया, तो वहां एक भी चिकित्सक नहीं […]
अचरा के समीप बथनाहा वीरपुर मार्ग पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों को जब नरपतगंज पीएचसी लाया गया, तो वहां एक भी चिकित्सक नहीं थे. इससे घायलों का इलाज पीएचसी में नहीं हो पाया. इस पर घायलों के परिजन पीएचसी में हंगामा करने लगे.
नरपतगंज :बथनाहा वीरपुर मार्ग पर अचरा के समीप रविवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया. इससे ऑटो में सवार एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान 60 वर्षीय महिला लालो देवी पति स्व सत्य नारायण पासवान अचरा निवासी के रूप में की गयी. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोग जुटे और ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज लाया गया, लेकिन वहां एक भी चिकित्सक के नहीं होने के कारण सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां सबों का इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, घुरना थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, बसमतिया ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवा दिया. जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार एक दर्जन लोग जोगबनी से बसंतपुर सुपौल जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना अचरा एसबीआइ के पास घटी. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त था कि ऑटो के परखचे उड़ गये. घायल मो मुस्तार पिता मुसहरू पासवान बसंतपुर, आमोद कुमार पिता मुसहरू पासवान, रीना देवी पति मुसहरू पासवान, सूरज कुमार पिता बुद्धिलाल दास विशनपुर आदि का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement