महायज्ञ को ले 5001 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

सरिसवा : स्थानीय साहू टोला स्थित नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर के पास नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ को सोमवार के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 5001 कुंवारी री कन्याओं ने कदमवा घाट से जलभोजी कर पूजा-अर्चना के बाद विधिवत यज्ञ आरंभ हुआ. अहले सुबह से ही तकरीबन दर्जनों गांव की कन्याओं का जमवाड़ा मंदिर परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:52 AM

सरिसवा : स्थानीय साहू टोला स्थित नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर के पास नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ को सोमवार के दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 5001 कुंवारी री कन्याओं ने कदमवा घाट से जलभोजी कर पूजा-अर्चना के बाद विधिवत यज्ञ आरंभ हुआ. अहले सुबह से ही तकरीबन दर्जनों गांव की कन्याओं का जमवाड़ा मंदिर परिसर में आरंभ हो गया. गाजे-बाजे, हाथी-ऊंट, घोड़ा समेत हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि से लेकर व्यवसायी एवं नवयुवकों की काफी भीड़ दिखी.

सरिसवा की हर-गली होते हुए यह शोभा यात्रा कदमवा घाट पर जलभोजी करने कन्याओं की लंबी कतार पहुंची. इस यात्रा में मुस्लिम समुदाय के नवयुवकों ने भी सर्वत व ठंडा की व्यवस्था कन्याओं के लिए किया. जो आपसी सौहार्द को दर्शाता है. यह महायज्ञ नौ दिवसीय महायज्ञ 9 मई से लेकर 17 मई तक आयोजित होगा. जिसमें रामलीला, मौत का कुआ, हिलोड़वा आदि कई मनोरंजन के लिए मेले लगाये गये है. यज्ञ की सफलता के लिए यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद वर्णवाल, रामचंद्र साह, पासपत भगत, राजू साह की प्रमुख भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version