भाजपा संगठन चुनाव को ले बनाये गये प्रभारी

बेतिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठनात्मक दृष्टिकोण से मंडलों का विस्तार किया है. जिसमें जिले मे 16 के जगह 22 मंडल बनाया गया है , साथ ही संगठनात्मक चुनाव की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है . जिसके तहत जल्द ही बेतिया संगठन जिला के सभी 1445 बूथों के अध्यक्ष , 215 पंचायतों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 2:52 AM

बेतिया : भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठनात्मक दृष्टिकोण से मंडलों का विस्तार किया है. जिसमें जिले मे 16 के जगह 22 मंडल बनाया गया है , साथ ही संगठनात्मक चुनाव की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है .

जिसके तहत जल्द ही बेतिया संगठन जिला के सभी 1445 बूथों के अध्यक्ष , 215 पंचायतों के अध्यक्ष , 79 वाडो के अध्यक्ष एवं 22 मंडलों के अध्यक्ष का चुनाव यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. प्रदेश महामंत्री (विधान पार्षद) सह जिला चुनाव प्रभारी श्री सूरज नंदन मेहता ने जिले के सभी मंडलों में चुनाव प्रभारी की घोषणा भी कर दी है. इसमें बेतिया नगर विजय ठाकुर,बेतिया ग्रामीण शिवबालक महतो,चनपटीया नगर मोहन मुरारी पांडेय,
चनपटिय्या पूरबी दीपेन्द्र सर्राफ,चनपटिया पश्चिमी चन्द्रशेखर राव, नरकटियागंज नगर विजय रंजन ठाकुर, नरकटियागंज ग्रामीण आनन्द सिंह, साठी नरेंद्र प्रसाद ,लौरिया उतरी नन्दलाल प्रसाद ,लौरिया दक्षिणी उमेश पांडेय, योगापट्टी उतरी मुकेश यादव ,योगापट्टी दक्षिणी सत्येंद्र शरण,नौतन उतरी रवि सिंह, नौतन दक्षिणी इन्द्रासन प्रसाद, मैनाटाड उतरी प्रदीप दूबे, मैनाटांड दक्षिणी कृष्णा पासवान, गौनाहा पश्चिमी शिवेन्द्र शिबू, गौनाहा पुरवी गोल्डी जायसवाल, सिकटा अफरोज अख्तर, बैरिया विजय श्रीवास्तव, मझौलिया उतरी बबुआजी दूबे, मझौलिया दक्षिणी नर्वदेश्वर पांडेय को बनाया गया है.इसकी जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने दी.

Next Article

Exit mobile version