बैकुंठ शुक्ल का 182 वां शहीद दिवस मना

बेतिया : बेतिया नगर के सुप्रसिद्ध मीना बाजार में शहीद बैकुंठ शुक्ल का शहादत दिवस मीना बाजार के व्यवसायियों ने सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के बैनर तले मनाया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़ मौके पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव एजाज अहमद ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 5:49 AM
बेतिया : बेतिया नगर के सुप्रसिद्ध मीना बाजार में शहीद बैकुंठ शुक्ल का शहादत दिवस मीना बाजार के व्यवसायियों ने सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के बैनर तले मनाया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया़
मौके पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव एजाज अहमद ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल का स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है़ ये वैशाली जिला के स्थायी निवासी थे़ नगर के मीना बाजार में उनके कई पुराने स्वतंत्रता सेनानी मित्र थे़ जिससे मिलने वे आया करते थे़
लाहौर षडयंत्र केश में भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के विरूद्ध गवाही देने वाले कलींद्र नाथ घोष की हत्या 09 नवंबर 1932 की संध्या बैकुंठ शुक्ल तथा चंद्रमा सिंह ने कर दी़ जिसमें 23 फरवरी 1934 को बैकुंठ शुक्ल को फांसी की सजा सुना दी गयी एवं चंद्रमा सिंह को दोष मुक्त कर दिया गया़ जिसके अनुसार बैकुंठ शुक्ल को 14 मई 1934 को गया सदर जेल में फांसी दी गयी थी़ मौके पर मुकेश कुमार, शाहनवाज अली, शंभु शरण शुक्ल, नीरज गुप्ता, शौतांज गौतम, अवधेश मिश्र, म़ मेराज ने स्व़ शुक्ल के जीवनी पर प्रकाश डाला़

Next Article

Exit mobile version