पाइप उखाड़कर फिर से काम कराने का नोटिस
प्रभात खबर’ में छपी खबर का असर हुआ है़ जिस जिला मुख्यालय में अफसरों के सामने पाइप लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी की जा रही थी, उसकी खबर छपने के बाद अफसरों की निद्रा टूटी है़ नतीजा अब मामले में कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है़ बेतिया : शहर के सभी 39 […]
प्रभात खबर’ में छपी खबर का असर हुआ है़ जिस जिला मुख्यालय में अफसरों के सामने पाइप लाइन बिछाने में मानकों की अनदेखी की जा रही थी, उसकी खबर छपने के बाद अफसरों की निद्रा टूटी है़ नतीजा अब मामले में कार्रवाई करने का दावा किया जा रहा है़
बेतिया : शहर के सभी 39 वार्डों में घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाली योजना में एक मीटर की जगह 18 इंच की गहराई में पाइप बिछाने के मामले में कार्रवाई हुई है़ डीएम के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता ने मामले की जांच कराई है़ शहर में चार स्थानों पर हुई जांच में यह गड़बड़ी पकड़ी गई है़ लिहाजा जांच रिपोर्ट के आधार पर ठेकेदार को चेतावनी नोटिस देकर पाइप उखाड़ फिर कार्य कराने को कहा गया है, अन्यथा मानक नहीं पूरे करने पर भुगतान पर रोक लगा दी गई है़ गौरतलब हो कि शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है़
करीब आधा दर्जन वार्डों में पाइप बिछाये जा चुके है़ं लेकिन, इसमें मानकों की अनदेखी हो रही है़ प्राक्कलन में एक मीटर गहराई में पाइप बिछाने का मानक तय है, लेकिन ठेकेदार द्वारा 18 इंच में ही पाइप बिछा दी गई है़ इस मामले को प्रभात खबर द्वारा प्रमुखता से उठाया गया़ 14 मई के अंक में 18 इंच की गहराई में ही बिछ रहे पाइप शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई़ इसका असर रहा कि डीएम के निर्देश पर पीएचईडी के सहायक अभियंता अनिल कुमार व कनीय अभियंता श्याम सुन्दर कुमार ने द्वारदेवी चौक, राजड्योढ़ी समेत चार जगहों पर इसकी जांच की़ जांच में गड़बड़ी मिली़ इधर, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने भी मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेज इसकी शिकायत की़
टीम को झेलनी पड़ी शहरवासियों की नाराजगी
‘प्रभात खबर’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद शहरवासियों ने भी इसका समर्थन किया़ लिहाजा जांच को पहुंची टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा़ लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी़
मेसर्स जौहरी लाल फर्म करा रही काम
एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य मेसर्स जौहरी लाल अग्रवाल फर्म की ओर से कराया जा रहा है़ जिन्हें पाइप उखाड़ फिर कार्य कराने की नोटिस दी गई है़
जांच में कम गहराई में पाइप बिछाने की पुष्टि हुई है़ ठेकेदार को नोटिस दे दिया गया है़ मानक नहीं पूरा करने की दशा में भुगतान पर रोक लगा दी गई है़
भोगेंद्र मिश्र, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी
हुई जांच
शहर में जलापूर्ति योजना के पाइप लाइन को एक मीटर की जगह 18 इंच की गहराई में बिछाने का मामला
‘प्रभात खबर’ में समाचार प्रकाशित होने पर हुई कार्रवाई, जांच को पहुंची अभियंता की टीम ने भी पकड़ी गड़बड़ी
भुगतान पर रोक
टीम के जांच में सही मिला मामला, एक मीटर की जगह 18 इंच में ही बिछ रही थी पाइप
ठेकेदार को दिया गया नोटिस, पाइप उखाड़ फिर कराये कार्य अन्यथा भुगतान पर रहेगी रोक
मेसर्स जौहरी लाल अग्रवाल फर्म की ओर से कराया जा रहा है कार्य