जबरदस्ती बेटी को उठा ले गया

बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारीटोला से एक नाबालिग को कतिपय तत्व घर से उठा कर लेकर चला गया़ अपने घर में हीं रखे हुए है. अपहृता के मां को बेटी के साथ अनहोनी का डर सता रहा है़ इस बावत अपहृता की मां ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:53 AM
बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारीटोला से एक नाबालिग को कतिपय तत्व घर से उठा कर लेकर चला गया़ अपने घर में हीं रखे हुए है. अपहृता के मां को बेटी के साथ अनहोनी का डर सता रहा है़ इस बावत अपहृता की मां ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में गोपलपुर थाना के घोघा गुरवलिया के राजू दास को आरोपी बनाया गया है़ प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसके घर आया़ जबदस्ती उसकी 17 वर्षीय पुत्री को उठा कर अपने साथ ले गया़
अभी आरोपी अपहृता को अपने घर हीं रखा हुआ है़ पीड़िता की मां को डर सता रहा है कि उसके पुत्री की साथ कोई अनहोनी घटना घट सकती है़ मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है़
बिजली कर्मियों सहित मकान मालिक पर प्राथमिकी : बेतिया. हाई टेंशन तार के चपेट में आने से रविवार को मजदूर विर्सजन कुमार के मौत मामले में मृतक के भाई संजीत कुमार गोंड़ ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ दर्ज प्राथमिकी में बिजली विभाग के कर्मचारी व नया मधुकुंज नगर के मकान मालकिन रोबिना खातून को आरोप बनाया गया है़
मृतक के बड़े भाई संजीत ने आरोप लगाया है कि उसका छोटा भाई मृतक विर्सजन नया मधुकुंज नगर में बन रहे रोबिना के नये मकान में मजदूर के रूप में काम करता था़ रविवार के दिन आरोपी मकान मालकिन आयी, विर्सजन को टेलर से बालू उतारने की बात कही़ जब विर्सजन काम नहीं करने की बात कही,तो रोबिना ने पूर्व की मजदूरी नहीं देने की बात कह दबाव बनायी़ मजदूरी फंसने की बात सुन विर्सजन टेलर से बालू उतारने गया़ जहां नीचे से गुजर रहे हाई टेंशन तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी़ प्रभारी थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच
की जा रही है़

Next Article

Exit mobile version