चंपारण वासियों को छांव देंगे पर्यावरण के प्रहरी

बेतिया : चम्पारण की सड़कों से लेकर दियारावर्ती इलाकों में लोगो को छाव देंगे पर्यावरण के प्रहरी़ वन विभाग ने इस साल 47 हजार पांच सौ पौधे लगाया है़ बेतिया नरकिटयागंज मुख्य मार्ग में चनपटिया और फिर चनपटिया से नरकटियागंज तक दो चरणो में इन पौधों को लगाया गया है़ वन विभाग द्वारा पौधे लगाए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:56 AM

बेतिया : चम्पारण की सड़कों से लेकर दियारावर्ती इलाकों में लोगो को छाव देंगे पर्यावरण के प्रहरी़ वन विभाग ने इस साल 47 हजार पांच सौ पौधे लगाया है़ बेतिया नरकिटयागंज मुख्य मार्ग में चनपटिया और फिर चनपटिया से नरकटियागंज तक दो चरणो में इन पौधों को लगाया गया है़ वन विभाग द्वारा पौधे लगाए गए है उनमें बोटल ब्रश, कचनार, महोगनी, बकेन, सागवान,सेमल और नीम आदि पेड़ शामिल है़ं़

पौधे सुरक्षित और संरक्षित रहे वन विभाग द्वारा सघन रूप से मॉनिटरिंग करने की बात भी कही जा रही है़ आने वाले दिनों में दियारा क्षेत्र के मधुबनी से दहवा, मधुबनी से तमकुहवा और तमकुहवा से मुराडीह में चालीस हजार पेड़ लगाने की योजना पर वन विभाग कार्य कर रहा है़
27 लाख खर्च होंगे पौधरोपण पर: वन विभाग द्वारा आगम निगम पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पेड़ों को लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है़ पहले चरण में वन विभाग पौधों को लगाने व उनके रख रखाव पर 27 लाख 36 हजार रुपये खर्च करेगा़
वही दियारा क्षेत्रों में पेडों को लगाने के लिए वन विभाग द्वारा 33 लाख रुपये खर्च करने की योजना पर कार्य चल रहा है़ वन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पेड़ों को सड़क और नहरों के किनारे उस हिसाब से लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेड़ों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो़
वन प्रमंडल पदाधिकारी हेमकांत राय ने बताया कि वन विभाग पौधे लगाने के लिए कृत संकल्पित है़ अब तक बेतिया और नरकटियागंज मुख्य मार्ग में 47 हजार 5 सौ पौधे लगाए गए है़ं आगे भी पौधे लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है़

Next Article

Exit mobile version