डीटीओ गबन कांड
Advertisement
डीएम ने की उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश
डीटीओ गबन कांड एडीएम की प्रारंभिक जांच हुई धांधली की पुष्टि के बाद डीएम लोकेश ने गहन जांच को भेजी रिपोर्ट डीटीओ कार्यालय में 15.68 लाख के हेराफेरी का मामला पकड़े जायेंगे घोटालेबाज कभी भी डीटीओ कार्यालय में जांच के लिए आ सकती है राज्य की उच्च स्तरीय टीम वर्तमान समेत कई पूर्व डीटीओ, डीएसओ […]
एडीएम की प्रारंभिक जांच हुई धांधली की पुष्टि के बाद डीएम लोकेश ने गहन जांच को भेजी रिपोर्ट
डीटीओ कार्यालय में 15.68 लाख के हेराफेरी का मामला
पकड़े जायेंगे घोटालेबाज
कभी भी डीटीओ कार्यालय में जांच के लिए आ सकती है राज्य की उच्च स्तरीय टीम
वर्तमान समेत कई पूर्व डीटीओ, डीएसओ व एमवीआई भी आ सकते हैं पूछताछ के जद में
गिरफ्तार कर्मी लक्ष्मण व कुंदन के खुलासे के बाद मची है खलबली
महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में पकड़ा गया था घोटाला
बेतिया : डीटीओ कार्यालय गबन कांड मामले की अब उच्च स्तरीय जांच होगी़ एडीएम अंसार अहमद की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट भेज मामले में उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की है़
माना जा रहा है कि राज्य की यह टीम कभी भी गबन व घोटाला मामले की जांच के लिए जिले में आ सकती है़ डीटीओ कार्यालय में महालेखाकार की ओर से हुई ऑडिट में 15.68 लाख के घोटाला व करीब 1.32 करोड़ के हेराफेरी का मामला पकड़ में आया था़ इसमें डीटीओ निरोज कुमार भगत ने टाउन थाने में प्रोगामर लक्ष्मण प्रसाद व ऑपरेटर कुंदन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी कराई थी़ पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है़
अफसर व कर्मियों के रात की नींद उड़ा दी है़ हालांकि इन दोनों कर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान ने परिवहन विभाग के अफसर व कर्मियों के रात की नींद उड़ा दी है़ गिरफ्तार कर्मियों ने डीटीओ निरोज कुमार भगत, एमवीआई अरूण कुमार, पूर्व में डीटीओ रहे राजकुमार, प्रभारी डीटीओ रहे डीएसओ संजय कुमार राम, बड़ा बाबू सरफराज अहमद समेत कई ऑपरेटर को इस हेराफेरी में शामिल होने का खुलासा किया है़ इस मामले में डीएम ने एडीएम अंसार अहमद से इसकी जांच कराई थी़
मामले की गहन जांच कराई जायेगी़ इसके लिए रिपोर्ट भेजा गया है़ जहां तक डीटीओ कार्यालय में कार्य नहीं होने की बात है तो इतना बड़ा मामला आया है तो कुछ दिनों तक परेशानी होगी ही़
लोकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी, पश्चिम चंपारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement