हजारों लीटर शराब को िकया नष्ट
छापेमारी .भसुरारी धांगड़ टोली में शराब भठ्ठी का िकया खुलासा शराब बनाने के बाद उसे मिट्टी के अन्दर छुपा कर कारोबारी रखते थे नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के भसुरारी धांगड़ टोली में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हजारों लीटर शराब के साथ शराब बनाने वाली कच्ची समाग्री […]
छापेमारी .भसुरारी धांगड़ टोली में शराब भठ्ठी का िकया खुलासा
शराब बनाने के बाद उसे मिट्टी के अन्दर छुपा कर कारोबारी रखते थे
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना के भसुरारी धांगड़ टोली में बुधवार की शाम पुलिस ने छापेमारी किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने हजारों लीटर शराब के साथ शराब बनाने वाली कच्ची समाग्री को नष्ट किया है. इस संबंध में बताया जाता है कि धांगड़ टोली में शराबबंदी के बाद से चोरी छिपे शराब बनाया जा रहा था.
शराब बनाने के बाद उसे मिट्टी के अन्दर छूपाकर कारोबारी रखते थे. धांगड़ टोली गांव से अलग सुनसान जगह पर पर है.
जिसके कारण पुलिस की नजर उस पर अब तक नहीं गई थी. हालांकि शराब बंदी के बाद उत्पाद विभाग द्वारा उस जगह पर छापेमारी किया गया था. लेकिन छापेमारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. शहर से लेकर गांव तक शराबियों को पता था कि यहां शराब मिल रही है. कारोबारी रात के अंधेरे मे शराब बेच रहे हैं. पुलिस को जब इस बात की खबर लगी तो शिकारपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमे एसआइ शाहिद अनवर, अनिल कुमार, एएसआइ आर के ठाकुर, प्रमोद सिंह सहित थाना के चौकीदार तथा पुलिस बल के जवानों को शामिल कर गांव में छापेमारी किया गया.