एसपी कार्यालय पहुंचे लोग
बेतियाः एजी मिशन चर्च स्कूल के छात्र मंजीत हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीण अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से काफी आक्रोशित थे. आक्रोशित अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि घटना सात जनवरी को हुई. लेकिन अभी तक […]
बेतियाः एजी मिशन चर्च स्कूल के छात्र मंजीत हत्याकांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीण अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने से काफी आक्रोशित थे. आक्रोशित अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि घटना सात जनवरी को हुई. लेकिन अभी तक घटना में मात्र एक अभियुक्त को पकड़ा गया है. लेकिन इसमें शामिल एक अन्य आरोपित को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है.
वहीं इस मामले का पूरा खुलासा भी करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों से कहा. एसडीपीओ रामानंद कौशल ने पहुंच कर आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की. फिर जब वे नहीं माने तो एसपी को सारी जानकारी दी. एसपी ने फोन पर ही मृतक छात्र के परिजन से बातचीत कर मामला शांत कराया.
17 को होगी कुर्की : एसपी
एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि अगर आरोपित 16 जनवरी तक आत्मसमर्पण नहीं करता हैं तो 17 जनवरी को उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि धैर्य रखें पुलिस दोषियों को नहीं माफ नहीं करेगी.