अपहृत छात्रा के पिता ने गांव के ही दो युवकों पर अपहरण करने का लगाया है आरोप

उपादान वितरण में देरी पर बिफरे कृषि निदेशक बेतिया : उपादान वितरण में हो रही देरी पर तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है़ सोमवार को कृषि कार्यालय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान निदेशक ने हर हाल में 25 मई तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 12:59 AM

उपादान वितरण में देरी पर बिफरे कृषि निदेशक

बेतिया : उपादान वितरण में हो रही देरी पर तिरहुत प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है़ सोमवार को कृषि कार्यालय में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा के दौरान निदेशक ने हर हाल में 25 मई तक उपादान वितरण कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी डाॅ आंेकारनाथ सिंह को दिया़
निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं में देरी बर्दाश्त नही की जाएगी़ जिले में तीन दिनों के अंदर अगर उपादान का वितरण नही किया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाई तय है़ जिला कृषि पदाधिकारी को कलस्टर के अनुसार श्रीविधि का प्रत्यक्षण कम से कम 25 एकड़ में कराने का निर्देश दिया़ कहा कि कृषि योजनाओं का लाभ अगर ससमय किसानों को नही मिलता है तो इसके लिए सीधे तौर पर प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी को जिम्मेवार माना जाएगा़
उन्होंने डीएओ को श्रीविधि के कीट, बीज,वर्मी कम्पोस्ट और दवा आदि वितरण कैंप लगाकर कराने का निर्देश जारी किया है़ खरीफ फसलों की बुआई के दौरान उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नही़ं जिले में उर्वरक के थोक विक्रेता हो या फिर खुदरा विक्रेता अगर तय मुल्य से अधिक दाम में उर्वरक की बिक्री करते है तो उन पर सीधे तौर पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी़
यह जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक सुनील कुमार पंकज ने दी़ इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी को सघन रूप से मॉनिटरिंग करने का निर्देश जारी करते हुए कहा की जिले में इस बात की जांच पड़ताल होनी चाहिए की उर्वरक विक्रेता तय मूल्य पर उर्वरक बेच रहे हैं कि नही़ं अगर इस बात की शिकायत करते हैं कि यूरिया समेत अन्य उर्वरक की बिक्री महंगे दामों पर की जा रही है तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये़

Next Article

Exit mobile version