व्यवसायी को फोन पर पुत्र के अपहरण की मिली धमकी

अपराधियों ने एजी मिशन स्कूल में पढ़े रहे व्यवसायी पुत्र का स्कूल गेट से अपहरण करने की कही बात धमकी के बाद दहशत में है व्यवसायी का परिवार, थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी बेतिया : शहर के समाहरणालय चौक स्थित फोटो स्टेट व्यवसायी को अपराधियों ने फोन कर पुत्र का अपहरण करने की धमकी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:00 AM

अपराधियों ने एजी मिशन स्कूल में पढ़े रहे व्यवसायी पुत्र का स्कूल गेट से अपहरण करने की कही बात

धमकी के बाद दहशत में है व्यवसायी का परिवार, थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
बेतिया : शहर के समाहरणालय चौक स्थित फोटो स्टेट व्यवसायी को अपराधियों ने फोन कर पुत्र का अपहरण करने की धमकी दी है़ फोन पर मिली धमकी के बाद व्यवसायी का पूरा परिवाहर सहमा हुआ है़ इस बारे में फोटो स्टेट व्यवसायी जयप्रकाश शर्मा ने नगर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दर्ज प्राथमिकी में व्यवसायी जयप्रकाश ने बताया कि उनका फोटो स्टेट का दुकान समाहरणालय चौक के समीप है़ प्रतिदिन की भांति वे दुकान सुबह हीं चले आये थे़ दोपहर व्यवसायी खाना खाने घर पहुंचे,तो उनकी पत्नी ने बताया कि उनके सेलफोन 9430826230 पर 9661020606 से फोन आया़ फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा पुत्र प्रकाश शर्मा एजी मिशन स्कूल में वर्ग 8 में पढ़ता है़
फोन नंबर को सर्विलांस पर ले लिया गया है: उसका अपहरण अपहरण स्कूल गेट से हीं कर लिया जायेगा़ उनके बाद फोन करने वाले ने फोन काट दिया़ इस धमकी के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है़ नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर धमकी वाले फोन नंबर को सर्विलांस पर ले लिया गया है़

Next Article

Exit mobile version