निष्पक्ष तरीके से हो मतगणना कार्य
बेतिया : सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मतगणना का विशेष प्रशिक्षण जिले भर के आर ओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी राजेश कुमार मीणा ने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का मतगणना हर हाल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो़ आरओ व एआरओ इस बात […]
बेतिया : सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मतगणना का विशेष प्रशिक्षण जिले भर के आर ओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी राजेश कुमार मीणा ने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का मतगणना हर हाल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो़ आरओ व एआरओ इस बात का ख्याल रखेंगे कि कहीं से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हो़ पंचायत चुनाव के बाद मतगणना कार्य एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी का कार्य है ऐसे में मतगणना के दौरान मतगणना
कर्मियों के बैठने और मतगणना हॉल के अंदर पर्याप्त रूप से लाइट की व्यवस्था रहनी चाहिए़ हॉल के अंदर टेबल का इंतजाम ऐसे किया जाय की आरओ एक एक टेबल की निगरानी कर सके़ मतगणना कर्मियों के लिए पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने का निर्देश आरओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान एडीएम अंसार अहमद, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम बगहा धर्मेन्द्र कुमार, बेतिया सुनील कुमार, नरकटियागंज अरविंद मंडल समेंत जिले भर के आरओ व एआरओ उपस्थित रहे ़