निष्पक्ष तरीके से हो मतगणना कार्य

बेतिया : सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मतगणना का विशेष प्रशिक्षण जिले भर के आर ओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी राजेश कुमार मीणा ने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का मतगणना हर हाल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो़ आरओ व एआरओ इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 1:03 AM

बेतिया : सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मतगणना का विशेष प्रशिक्षण जिले भर के आर ओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान डीडीसी राजेश कुमार मीणा ने निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव का मतगणना हर हाल में निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो़ आरओ व एआरओ इस बात का ख्याल रखेंगे कि कहीं से किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हो़ पंचायत चुनाव के बाद मतगणना कार्य एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी का कार्य है ऐसे में मतगणना के दौरान मतगणना

कर्मियों के बैठने और मतगणना हॉल के अंदर पर्याप्त रूप से लाइट की व्यवस्था रहनी चाहिए़ हॉल के अंदर टेबल का इंतजाम ऐसे किया जाय की आरओ एक एक टेबल की निगरानी कर सके़ मतगणना कर्मियों के लिए पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने का निर्देश आरओ व एआरओ को दिया गया़ प्रशिक्षण के दौरान एडीएम अंसार अहमद, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम बगहा धर्मेन्द्र कुमार, बेतिया सुनील कुमार, नरकटियागंज अरविंद मंडल समेंत जिले भर के आरओ व एआरओ उपस्थित रहे ़

अवैध मतपत्रों को रखा जायेगा अलग: डीडीसी ने प्रशिक्षण के दौरान अवैध मतपत्रों को अलग रखने व उनकी गिनती वैध मतपत्रों की गिनती के बाद कराने का निर्देश दिया़ डीडीसी ने बताया कि वार्ड व पंच के मतगणना का कार्य प्रपत्र 19 में व समेकन प्रपत्र 21 में और प्रमाणपत्र प्रपत्र 22 में निर्गत किया जाएगा़ वहीं मुखिया, सरपंच व पंसस की गणना प्रपत्र 20 में व प्रमाणपत्र प्रपत्र 22 में निर्गत किया जायेगा़
ये है व्यवस्था
डीडीसी ने आरओ व एआरओ को दिया मतगणना की तैयारी का निर्देश
काउंटिंग एजेंटों के लिए इस बार विशेष व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की जा रही है़
आठ बजे से शुरू होगी गणना : जिले में पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा़ मतगणना कक्ष के बाहर और अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे़ गिनती में देरी भी हो सकती है़ इसको देखते हुए मतगणना कक्ष के अंदर और बाहर पर्याप्त रूप से लाइट की व्यवस्था रहेगी़

Next Article

Exit mobile version