16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : सहकारी बैंक के कर्मचारियों से 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो रहा एक गिरफ्तार

बगहा : बिहार के बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना अंतर्गत बेलाडोला बाजार के समीप एक सहकारी बैंक के कर्मचारियों से आज आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो रहे तीन सशस्त्र अपराधियों में से एक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा लूटी गयी राशि बरामद कर ली. पुलिस अधीक्षक आनंद […]

बगहा : बिहार के बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना अंतर्गत बेलाडोला बाजार के समीप एक सहकारी बैंक के कर्मचारियों से आज आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो रहे तीन सशस्त्र अपराधियों में से एक को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा लूटी गयी राशि बरामद कर ली.

पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मो. समीर ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह पिटाई कर दिये जाने से बेहोश हो गया. उसको बेहतर इलाज के लिए पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा से एक स्थानीय सहकारी बैंक के तीन कर्मचारी उक्त राशि की निकासी कर अपने बैंक शाखा पैदल जा रहे थे. तभी बेलाडोला बाजार के समीप तीन हथियारबंद अपराधियों ने दो चक्र हवाई फायरिंग कर उनसे आठ लाख रुपया भरा बैग लूटकर भागने लगे.

आनंद ने बताया कि इसी बीच गोली चलने की आवाज सुनकर वहां एकत्रित हुए ग्रामीणों द्वारा फरार हो रहे अपराधियों का पीछा करने पर अपराधियों ने रुपये से भरा उक्त बैग फेंक दिया. उन्होंने बताया कि लूटी गयी राशि भरा बैग को फेंके जाने पर भी ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना नहीं छोड़ा और उनमें से मो. समीर को धर दबोचा.

आनंद ने बताया कि बाकी दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रामनगर शहर की नाकाबंदी कर जगह-जगह तलाशी व छापामारी की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कैश वाहन के जरिए ही राशि लाया अथवा ले जाना तथा राशि लाने या ले जाने के समय स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर चलने की बार-बार हिदायत दिये जाने के बावजूद बैंकों द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें