9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपना रेलवे स्टेशन ए ग्रेड में शुमार

आपके पास स्मार्ट फोन है तो बिना इंटरनेट पैक रिचार्ज के भी आप अपने फोन से अपना रिजर्वेशन चेक कर सकेंगे़ ट्रेनों की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी़ ई-रिजर्वेशन कर सकेंगे़ टिकट भी कैंसिल हो सकेगी़ देश दुनिया भी जुड़ सकेंगे तो सोशल साइट्स के जरिये दोस्तों से भी गपशप हो सकेगी़ यह सब संभव […]

आपके पास स्मार्ट फोन है तो बिना इंटरनेट पैक रिचार्ज के भी आप अपने फोन से अपना रिजर्वेशन चेक कर सकेंगे़ ट्रेनों की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी़ ई-रिजर्वेशन कर सकेंगे़ टिकट भी कैंसिल हो सकेगी़ देश दुनिया भी जुड़ सकेंगे तो सोशल साइट्स के जरिये दोस्तों से भी गपशप हो सकेगी़ यह सब संभव हो सकेगा स्टेशन पर वाई-फाई सेवा के शुरू होने से़

बेतिया : हाल ही में पटना रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सेवा शुरू होने के बाद दूसरे चरण में देश के चार सौ और रेलवे स्टेशन पर दो माह में वाई-फाई सेवा की शुरूआत होने वाली है़ इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है़ इसके बाद तीसरे चरण में वाई-फाई की यह सुविधा ए ग्रेड रेलवे स्टेशन को दी जायेगी़ जिसमें बेतिया रेलवे स्टेशन भी शामिल है़
स्थानीय रेलवे प्रशासन अगस्त माह तक बेतिया में वाई-फाई सुविधा शुरू करने का दावा कर रहा है़ जानकारी के अनुसार, बेतिया रेलवे स्टेशन ए ग्रेड में आता है़ लिहाजा तीसरे चरण में यहां भी वाई-फाई की सेवा शुरू हो सकेगी़ यह सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को स्मार्ट फोन के जरिए इंटरनेट से जानकारी जुटाने में काफी सहूलियत मिलेगी़
सेवा शुरू हो जाने के बाद प्लेटफार्म पर जब कोई यात्री अपने मोबाइल का वाई-फाई ऑन करेगा तो रेल वॉयर का एक आइकन मोबाइल स्क्रीन पर दिखेगा. इस सेवा को यूज करने के लिए मोबाइल में ऑप्शन के रूप में यूजर को अपने मोबाइल का नंबर देना होगा. नंबर देने के बाद उसी नंबर पर ओटीपी यानि वन टाइम पासवर्ड मैसेज के तौर पर आएगा. पासवर्ड डालने के साथ ही वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा.
बदला जा रहा स्टेशन का टाइल्स
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पुराने टाईल्स को हटाकर नया टाईल्स लगाया जा रहा है़ कार्य चल रहा है़ स्टेशन प्रशासन का दावा है कि जल्द ही टाईल्स बदलने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा़ इसके बाद प्लेटफार्म आकर्षक दिखेगा़
चकाचक हुआ मार्ग, परिसर का पक्कीकरण
बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार तेजी से किया जा रहा है़ तीन माह के भीतर ही स्टेशन जाने वाला मार्ग की मरम्मत कर उसे चकाचक कर दिया गया है़
हालांकि बानूछापर की ओर जाने वाला मार्ग अभी तक जर्जर है़ इसके अलावे स्टेशन की पोर्टिको व परिसर का पक्कीकरण करा दिया गया है़
स्टेशन पर बढ़ रही यात्री सुविधायें
पूछताछ काउंटर पर लगाया गया एलसीडी स्क्रीन
पीयू सिस्टम से मिल रही ट्रेनों की स्थिति की जानकारी
स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बढ़ायी गई बेंच की संख्या
प्लेट फार्म संख्या एक की लंबाई 100 फीट और बढ़ायी गई
रेलवे स्टेशन पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
पटना के बाद तीसरे चरण में राज्य के ए ग्रेड स्टेशनों पर इस सुविधा का दावा, बेतिया भी सूची में शामिल
इंटरनेट से जुड़ ले सकेंगे जानकारी, यात्रियों को होगी सहूलियत
होगी सहूलियत
सभी ए ग्रेड स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का निर्देश रेल मंत्रालय से जारी हुआ है़ बेतिया स्टेशन भी ए ग्रेड में शामिल है़ अगस्त माह तक यहां भी वाई-फाई की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी़ इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी़
विनय कुमार श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें