साठी में सरपंच पुत्र की गोली मारकर हत्या
बेतिया/साठीः भेड़िहरवा पंचायत की सरपंच शबनम खातून के पुत्र को अपराधियों ने मंगलवार की रात्रि गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक जमिलुर्रहमान उर्फ कमरान राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत था. जमीनी विवाद में उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. घटना की जानकारी परिवार वालों को मंगलवार को […]
बेतिया/साठीः भेड़िहरवा पंचायत की सरपंच शबनम खातून के पुत्र को अपराधियों ने मंगलवार की रात्रि गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक जमिलुर्रहमान उर्फ कमरान राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत था. जमीनी विवाद में उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है.
घटना की जानकारी परिवार वालों को मंगलवार को रात में मिली. अपराधियों ने काफी करीब से उसके गर्दन में दाहिने तरफ गोली मारी थी. आनन-फानन में मृतक को लेकर उसके परिवार वाले रात्रि में ही बेतिया गये. लेकिन एमजेके अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक जमिलुर्रहमान उर्फ कमरान पंचायत से सटे राजकीयकृत जनता उच्च विद्यालय में आठ वर्षो से चपरासी के पद पर कार्यरत था.
राजनीति में उसके परिवार के लोगों के होने चलते वह गांव के लोगों से मिलने जुलने निकला था, लेकिन मंगलवार की रात्रि वह काफी देर तक घर नहीं आया. परिवार के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. फिर उसका छोटा भाई इमरान खोजने के लिए बाइक लेकर घर से निकला. उसे कामरान बेलवा गांव के समीप गैस गोदाम के पास खून से लथपथ मिला. उसके कान के पास गोली लगी हुई थी, वह तड़प रहा था. इमपान ने तुरंत औरंगजेब की सहायता से अपने भाई को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कमरान रास्ते में ही दम तोड़ चुका था.
घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. गांव के कुछ लोगों से मृतक कमरान के परिजनों का विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
राजेश कुमार झा, साठी थानाध्यक्ष
घटना को देखने से प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मृतक कमरान के दाहिने हाथ से गन पाउंडर का गंध आ रहा था. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है.
संजय कुमार, एसडीपीओ नरकटियागंज
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










