बेतियाः सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान सहायक धीरेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें सहायिका शहाना प्रवीन से चार हजार रुपये लेते रंगे हाथों निगरानी की टीम ने दबोचा. दोपहर बाद लगभग दो बजे के आसपास धीरेंद्र महतो को पकड़ा गया. प्रधान सहायक क्रय पंजी पास करने की एवज में पांच हजार रुपयों की मांग कर रहे थे.
इस मामले में सीडीपीओ भी आरोपों के घेरे में हैं. सेविका शहाना प्रवीन का कहना है, उससे रुपये सीडीपीओ के नाम पर मांगे गये थे. प्रधान सहायक को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी की टीम बान छापर स्थित उनके आवास पर पहुंची, लेकिन वहां से कोई आपत्ति जनक सामान नहीं मिला. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी जमरूद्दीन कर रहे थे. उन्होंने बताया, बेतिया शहर के इमामबाड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 92 की सेविका शहाना प्रवीण ने कुछ दिन पहले शिकायत की थी.
इसमें उन्होंने कहा था, क्रय पंजी का वाउचर पास करने के लिए सीडीपीओ श्वेता कुमारी प्रधान सहायक के माध्यम से पांच हजार रुपये की मांग की थी. जिसमें एक हजार रुपया पूर्व में ले लिया गया है. इस सूचना की अपने स्तर से जांच करने के बाद निगरानी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया.
गुरुवार को जैसे ही सेविका से प्रधान सहायक ने रिश्वत के रुपये लिये, वैसे ही उन्हें पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है, गुरुवार को सीडीपीओ कार्यालय में नहीं थी. निगरानी टीम में इंस्पेक्टर महेश कुमार, यूसुफ, आशा ठाकुर समेत 16 सदस्य शामिल थे.