हाइ-लो वोल्टेज से परेशान हैं शहरवासी

पंखा, बल्ब के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान को हो रहा है नुकसान एकाएक वोल्टेज बढ़ने व घटने से पंखे से जोर से निकल रहा है आवाज बेतिया : शहर में हाई-लो वोल्टेज के झटके रात-दिन शहरवासी परेशान हैं. लगातार वोल्टेज बढ़ने-घटने से लोगों की नींद भी हराम हो गयी है़ पंखा, बिजली बल्ब, एसी, फ्रिज, वाशिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 6:33 AM

पंखा, बल्ब के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान को हो रहा है नुकसान

एकाएक वोल्टेज बढ़ने व घटने से पंखे से जोर से निकल रहा है आवाज
बेतिया : शहर में हाई-लो वोल्टेज के झटके रात-दिन शहरवासी परेशान हैं. लगातार वोल्टेज बढ़ने-घटने से लोगों की नींद भी हराम हो गयी है़ पंखा, बिजली बल्ब, एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक समानों को नुकसान भी पहुंच रहा है़ कभी-कभी तो बोल्टेज बढ़ने-घटने से बल्ब भी फ्यूज हो जाता है़ मोटर से पानी चढ़ाने के दौरान मोटर को जलने का भी खतरा बना रहता है.
रात या दिन हर वक्त वोल्टेज की मार लोगों पर पड़ रहा है़
इतना हीं नहीं वोल्टेज घटने-बढ़ने के दौरान पंखा व अन्य इलेक्ट्रोनिक समानों से जोर का भी आवाज आता रहता है़ तेज आवाज आने के बाद लोगों में डर भी घर कर किया है़ लेकिन विभाग की ओर से वोल्टेज की परेशानी दूर करने के लिए अब तक कोई पहल नहीं किया गया है़ जिससे लोगों में भारी आक्रोश है़
चार दिन से वोल्टेज की समस्या झेल रहे हैं लोग : शहरी हो या ग्रामीण इलाका़ सभी जगह के बिजली उपभोक्ता हाई-लो वोल्टेज की समस्या झेल रहे हैं. वोल्टेज की समस्या करीब चार दिन से है़ इस दौरान लोगों की रात व दिन की निंद हराम हो गयी है़ कारण कि वोल्टेज के घटने-बढ़ने से तेज आवाज निकलने से लोग परेशान हैं.
इन मुहल्लाें में लो वोल्टेज: तीन लालटेन, क्रिश्चन र्क्वाटर, दरगाह मुहल्ला, छावनी, लाल बाजार, िमयां बाजार, उज्जैन टोला
कितनी मांग:70 मेगा वाट
कितनी सप्लाई: 35 मेगा वाट

Next Article

Exit mobile version