खुले में रखी है 20 हजार ली. स्पिरिट, डरे हैं शहरवासी
एक तो गैस रिफलिंग के कारोबारियों ने शहर को हादसे में मुहाने पर खड़ा कर दिया है, तो दूसरी ओर सरकारी अमला भी शहर को दलहाने की पूरी तैयारी कर बैठा है़ एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 20 हजार लीटर स्पिरिट की जब्ती कर शहर में स्टॉक किया गया है़ जो कभी भी बड़े हादसे को […]
एक तो गैस रिफलिंग के कारोबारियों ने शहर को हादसे में मुहाने पर खड़ा कर दिया है, तो दूसरी ओर सरकारी अमला भी शहर को दलहाने की पूरी तैयारी कर बैठा है़ एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 20 हजार लीटर स्पिरिट की जब्ती कर शहर में स्टॉक किया गया है़ जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है़
बेतिया : शहर में उत्पाद विभाग द्वारा छापेमारी के हजारों लीटर दौरान जब्ती स्पिरिट खुले आसमान के नीचे रखा गया है़ स्पिरिट को विभाग के प्रहरी परिसर ब्लॉक रोड में रखा गया है़ जो हर वक्त हादसे को आमंत्रण दे रहा है़ आस-पास के लोगों के अलावे विभाग के सुरक्षा गार्ड भी पल-पल दशहत में जीने को विवश हैं. लोगों को हर वक्त डर सता रहा है कि कभी भी व किसी वक्त कच्चे स्पिरिट से बड़ी घटना घट सकती है़
इसका कारण यह है कि स्पिरिट अतिज्वलनशील है, जिसमें अगर भूलवश आग की एक भी चिनगारी लगती है, तो सरकारी कार्यालय सदर प्रखंड, समाहरणालय, सीएस कार्यालय सहित कई मोहल्ले आग के चपेट में आ जायेंगे़ इतना ही सूर्य के गरमी से भी स्प्रिट में आग लगने की संभवना होती है़ उत्पाद विभाग स्पिरिट को नष्ट करने या अ न्यत्र रखने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहा है़ विभागीय सूत्रों की माने, तो विगत कई वर्षों से छापेमारी के दौरान कच्चा स्पिरिट की जब्ती होती रही है़
अनुमानत: 20 हजार लीटर से ज्यादा स्पिरिट वर्तमान में परिसर में रखा गया है़ अगर विभागीय तत्परता रहती,तो स्प्रिट को न्यायालय से आदेश लेकर नष्ट किया जा चुका होता़ लेकिन विभागीय स्तर पर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है़
प्लास्टिक के ड्राम में स्टॉक है स्पिरिट: उत्पाद विभाग के प्रहरी परिसर में छापेमारी के दौरान जब्त कच्चा स्प्रिट प्लास्टिक के ड्राम में रखा गया है़ प्लास्टिक के ड्राम में रखे होने से स्प्रिट से बड़ी घटनाएं होने की संभवना ज्यादा है़ कारण कि प्रहरी परिसर में सुरक्षा कर्मी खाना भी बनाते हैं, प्रहरी परिसर से सटे आस-पास बस्ती भी हैं. अगर किसी भी चुक हो जाती है,तो भयंकर घटनाएं घट सकती है़
धूप होने पर बढ़ जाती हादसे की आशंका : कच्चा स्पिरिट अतिज्वलनशील होता है़ आग या थोड़ा ज्यादा गरमी होने पर उसमें ज्वलनशीता की संभवनाएं ज्यादा बढ़ जाती है़ जिससे आग लग सकता है़ अधिक मात्रा में स्पिरिट होने के कारण कभी भी व किसी भी समय बड़ी हादसे शहर में हो सकती है़