नप सभापति के लिए होगी आमने-सामने की टक्कर
14 जून को नप सभापति पद के चुनाव को लेकर नप की राजनीति गरमा गयी है़ नप अब दो खेमों में बंट गया है और एक दूसरे को इस लड़ाई में शिकस्त देने के लिए दावं चले जा रहे है़ं एक तरफ की कमान पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर संभाले हुए है तो दूसरी ओर […]
14 जून को नप सभापति पद के चुनाव को लेकर नप की राजनीति गरमा गयी है़ नप अब दो खेमों में बंट गया है और एक दूसरे को इस लड़ाई में शिकस्त देने के लिए दावं चले जा रहे है़ं एक तरफ की कमान पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर संभाले हुए है तो दूसरी ओर पदच्यूत हुए नप सभापति जनक साह है़ं
बेतिया़ : नगर परिषद के सभापति पद के चुनाव में इस बार आधे दर्जन नहीं उम्मीदवारों के बीच नहीं आमने-सामने की टक्कर के आसार बन रहे है़ं महज एक साल के बचे कार्यकाल को लेकर ज्यादातर पार्षद इस ‘खर्चीले’ पद के लिए लालायित नहीं दिख रहे हैं, हालांकि आमने-सामने की टक्कर होने से सभापति पद की कुरसी के लिए मुकाबला रोचक होता जा रहा है़
नप सूत्रों की माने तो एक खेमा पूर्व नप सभापति अनिश अख्तर की तो दूसरा गुट हाल के दिनों में सभापति के पद से पदच्यूत हुए जनक साह की होगी़ सभापति पद की शोभा बढ़ा चुके दोनों पार्षद अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बना इस पद पर अपने चहेतों या खुद काबिज होने की फिराक में है़ पूर्व सभापति अनिश अख्तर जहां खुद मैदान में है तो दूसरी ओर सभापति पद से हटे जनक साह अपने करीबी पार्षदों पर अपनी दांव चल रहे है़
पूर्व सभापति अनिश अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा
को पाने के लिए पार्षदों को मनाने में जुटे है़ इसमें इनको काफी मशक्कत करनी पड रही है क्योंकि पद पर नहीं रहने के कारण इनके अपने भी अब दगा देने की फिराक में लगे है़ जबकि दूसरी ओर सभापति पद से हटे जनक साह के दल में आपसी फूट ही पड गयी है और इनके दल के तीन -चार प्रत्याशी इस पद के लिए अपनी बांहे फैलाये हुए है़ दोनों ओर चुनौतियां ही चुनौतियां दिखायी पड रही है़
जनक दल की होगी बैठक , बनेगी सहमति
सभापति रहे जनक साह के दल की आज बैठक होने की सूचना है़ सूत्रों की माने तो इनके ही दल से चार उम्मीदवार मैदान में बताये है जबकि पूरी संभावना है कि इस दल से एक ही उम्मीदवार मैदान में उतरेगा़ इसमें संभावित प्रत्याशी प्रोपर्टी डीलर बंटी की मां सह पार्षद उर्मिला देवी, प्रोपर्टी डीलर सह पार्षद विनोद चौहान, पार्षद कृपा देवी व पार्षद रईस लाल गुप्ता है़ इन सभी पार्षदों को एक प्लेटफार्म पर लाने की तैयारी चल रही है ताकि किसी तरह यह पद उनके खेमा में आ जाये़