Loading election data...

लापरवाही पर गिरेगी गाज

बेतियाः धान अधिप्राप्ति नहीं करने वाले पैक्सों के अध्यक्ष अब कार्रवाई के लपेटे में आ सकते हैं. इस दिशा में सरकार ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस जिला का जायजा लिया था. यह स्पष्ट आदेश भी दिया था कि जिस पैक्स में धान अधिप्राप्ति नहीं की जायेगी, उसके पैक्स अध्यक्ष को सुपरशीड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 4:32 AM

बेतियाः धान अधिप्राप्ति नहीं करने वाले पैक्सों के अध्यक्ष अब कार्रवाई के लपेटे में आ सकते हैं. इस दिशा में सरकार ने पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस जिला का जायजा लिया था. यह स्पष्ट आदेश भी दिया था कि जिस पैक्स में धान अधिप्राप्ति नहीं की जायेगी, उसके पैक्स अध्यक्ष को सुपरशीड (प्रभार ले लेना) कर दिया जायेगा. डीएम अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार को वरीय प्रभारियों को धान अधिप्राप्ति को लेकर यह निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जिन वरीय पदाधिकारियों को जिस प्रखंड में प्रतिनियुक्ति की गयी है, उस प्रखंड के सभी पैक्सों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही किसानों से जो धान पैक्स के माध्यम से खरीदी गयी है, वह क्रय केंद्र या एसएफसी के गोदाम तक पहुंचा है या नहीं. इसकी भी जानकारी ली जायेगी. बैठक में डीडीसी जवाहर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता मोना झा, डीटीओ, एसडीएम रामा शंकर आदि उपस्थित थे.

सत्यापन के बाद वितरण

बेतिया अनुमंडल के सभी जनवितरण दुकानदारों के स्टॉक की सत्यापन की जायेगी. डीएम ने सभी एमओ को इसका निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 20 से 22 जनवरी तक इस कार्य पूरा कर लेना है. उसके बाद ही राशन का वितरण किया जायेगा. वहीं बगहा, नरकटियागंज अनुमंडल में अभी वितरण चल रहा है. अगले चरण में उक्त दोनों अनुमंडल के डीलरों का स्टॉक जांच किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version