कपड़ा व्यवसायी को अगवा कर ‍ 2.56 लाख रुपये की लूट

बेितया के सुिप्रया रोड से उठाया सिकटा (बेतिया) : बैसखवा के एक कपड़ा व्यवसायी का अपराधियों ने बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास से अपहरण कर लिया़ उसके पास से दो लाख 56 हजार रुपये लूट कर बेहोशी की हालत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के आगे छोड़ कर फरार हो गये. घटना शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:51 AM

बेितया के सुिप्रया रोड से उठाया

सिकटा (बेतिया) : बैसखवा के एक कपड़ा व्यवसायी का अपराधियों ने बेतिया के सुप्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास से अपहरण कर लिया़ उसके पास से दो लाख 56 हजार रुपये लूट कर बेहोशी की हालत मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के आगे छोड़ कर फरार हो गये. घटना शनिवार की बतायी गयी है. होश में आने पर रविवार को घर पहुंचे व्यवसायी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने गोपालपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि घटना बेतिया शहर की है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.
अपराधियों के चंगुल से छूटे व्यवसायी दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी जमीन मुफस्सिल थाना के पूर्वी करगहिया में है. उसने जमीन बिक्री की बात नौतन थाना के मंगलपुर के प्रमोद राय से की थी. शनिवार को प्रमोद राय से एडवांस के तौर पर दो लाख 16 हजार लिया व सोमवार को जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही. एडवांस की राशि व कपड़ा खरीदने के लिए साथ में लाये 40 हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था. एक्सिस बैंक के समीप बोलेरो पर सवार चार अपराधी आये व उसका अपहरण कर लिया. गाड़ी में बैठाते ही रुमाल में रखकर कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. सुबह किसू बुजुर्ग व्यक्ति ने मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक पर जगाया, तो वह चौंक गया. बूढ़े आदमी ने व्यवसायी को बताया कि उसे रेलवे ट्रैक पर सुला दिया गया था. गनीमत रही कि कुछ यात्रियों की नजर उस पर पड़ी. यात्रियों ने दीपक को रेलवे ट्रैक से उठा कर स्टेशन पर सुला दिया था.
नशीला पदार्थ सुंघा िकया बेहोश
बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से आगे ट्रैक पर छोड़ भागे अपराधी
सुबह होश में आने के बाद घर पहुंचा व्यवसायी, पुलिस को दी जानकारी
जमीन बिक्री के लिए एडवांस के तौर पर मिली थी राशि
बेतिया के एक्सिस बैंक के पास से अपराधियों ने किया अगवा

Next Article

Exit mobile version