विक्षिप्त पिता की तलाश में निकले बेटे की हत्या

लौरिया, बेतियाः लौरिया गांव का रहनेवाला रंजय शुक्रवार की रात अपने विक्षिप्त पिता की खोज में निकला था, लेकिन नंदनगढ़ के पास ही उसकी घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने नरकटियागंज-रामनगर सड़क को घंटों जाम रखा. वहीं, कुछ लोगों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 4:16 AM

लौरिया, बेतियाः लौरिया गांव का रहनेवाला रंजय शुक्रवार की रात अपने विक्षिप्त पिता की खोज में निकला था, लेकिन नंदनगढ़ के पास ही उसकी घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इससे गुस्साये लोगों ने नरकटियागंज-रामनगर सड़क को घंटों जाम रखा. वहीं, कुछ लोगों का कहना है, रंजय किसी व्यक्ति के घर में घुसा था. इसी दौरान उसे देख लिया गया और पिटाई की गयी. इससे उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में एक महिला को हिरासत में लिया गया है.

बताया है, रंजय शुक्रवार की रात अपने विक्षिप्त पिता की तलाश में निकला था. इस दौरान वह नंदनगढ़ के पास पहुंचा तो वहां बंका यादव एवं उसके परिजनों ने उसकी पिटाई लाठी व डंडे से कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन वहां से उसे बेतिया सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

रंजय के भाई विजय राम ने इस संबंध में लौरिया थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है, रंजय गुड़गांव में काम करता था. कुछदिन पहले वह गांव आया था. इसी दौरान मजदूरी को पैसों को लेकर बंका यादव से उसका विवाद हुआ था. इसी वजह से बंका यादव व उसके परिजनों ने रंजय की हत्या की है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि रंजय बंका यादव के घर में घुसा था. हल्ला-हंगामा होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. उसकी लाठी व डंडे से पिटाई कर दी. लौरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष भृगनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. नंदनगढ़ के पास स्थित पडरौन गांव निवासी बंका यादव क ी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version