पेड़ काटकर ले जाते दो गिरफ्तार
पिकअप वैन के साथ जब्त की सागवान की लकड़ी नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रविवार की रात्रि दो लकड़ी तस्करों को लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार दोनो तस्करों की पहचान सतवरिया गांव निवासी इस्तेखार अंसारी एवं सतार मियां के रूप मे हुई है. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त […]
पिकअप वैन के साथ जब्त की सागवान की लकड़ी
नरकटियागंज : शिकारपुर पुलिस ने रविवार की रात्रि दो लकड़ी तस्करों को लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार दोनो तस्करों की पहचान सतवरिया गांव निवासी इस्तेखार अंसारी एवं सतार मियां के रूप मे हुई है.
घटना के संबंध मे बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नौतनवा गांव से तस्करी के लिए सरकारी पेड़ को काटकर तस्करों के द्वारा उसे ले जाने की तैयारी की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे एस आई शाहिद अनवर,एएसआई विरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह सहित पुलिस बल के जवानों ने नौतनवा गांव मे छापामारी किया.
छापामारी के दौरान एक सफेद रंग के पीकअप वैन पर लदा सात सगवान का बोटा जब्त किया है.इसके साथ ही दो लकड़ी तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य तस्कर भागने मे सफल हो गए.गिरफ्तार दोनो तस्करों ने पुलिस के समक्ष अपने बयान मे नौतनवा गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम का खुलासा किया है.जो कि लकड़ी के तस्करी के मामले मे संलिप्त है.इनमे से कुछ चिरान मिल के मालिकों की भी संलिप्तता उजागर हुई है.
उसने अपने बयान मे यह भी बताया है कि नौतनवा गांव के शेख जहीर एवं शेख बुलेट के लिए हमलोग काम कर रहे थे.गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि हमलोगों को प्रतिदिन पांच से सात सौ रूपया प्रति व्यक्ति मिलता है.हमलोग सड़क किनारे लगे सरकारी सागवान के पेड़ को रात्रि मे चोरी छीपे काटकर पीकअप वैन से चिरान मिल मे देते है. शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.पीकअप वैन के साथ सात सगवान के लकड़ी के बोटा को जब्त कर लिया गया है.दोनो को जेल भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के बयान पर इस धंधे मे संलिप्त लोगों की जांच की जा रही है.अवैध रूप से चला रहे चिरान मालिकों पर बहुत जल्द कारवाई की जाएगी.इस संबंध मे वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.फारेस्ट विभाग से भी पत्राचार किया जा रहा है.