हिरासत में लिये गये 12 संदिग्ध पुलिस ने चलाया अभियान

पूरे शहर में ली संदिग्धों की तलाशी आपराधिक घटनाअों को लेकर उठाया कदम बेतिया : शहर में बढ़ती अापराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गयी है. अपराधी अपने मसूंबे में कामयाब न हो जाये या पुलिस की ओर से कोई चूक नहीं हो जाये, इसको लेकर मंगलवार को रात भर पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2016 6:13 AM

पूरे शहर में ली संदिग्धों की तलाशी

आपराधिक घटनाअों को लेकर उठाया कदम
बेतिया : शहर में बढ़ती अापराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गयी है. अपराधी अपने मसूंबे में कामयाब न हो जाये या पुलिस की ओर से कोई चूक नहीं हो जाये, इसको लेकर मंगलवार को रात भर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया़
अभियान के दौरान दर्जन भर संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के निर्देश पर लगातार सर्च अभियान चलाया जायेगा. रात में चलाये गये अभियान के दौरान एक दर्जन संदिग्धों को आधी रात में शहर के चौक-चौराहों पर धूमते हुए हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये सभी संदिग्धों से पूछताछ की जाय रही है. अगर उनके अपराधिक गतिविधि में शामिल होने की किसी भी तरह का साक्ष्य मिलता है,तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
हालांकि पुलिस हिरासत में लिये गये संदिग्धों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार की है.
ग्रुप बना कर घूम रहे थे : मंगलवार की रात पुलिस द्वारा चलाये गये सर्च अभियान के दौरान पकड़े गये सभी संदिग्ध किशोर और युवक हैं. उनकी उम्र 19 से 23 वर्ष के बीच है. सभी को संदिग्ध हालत में ग्रुप बना कर घूमते हुए हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में लिए गये संदिग्धों की कुंडली भी खंगाल रही है.
इन जगहों पर चला अभियान : पुलिस ने शहर के खुदाबख्स चौक, मोहर्रम चौक, समाहरणालय चौक, स्टेशन चौक, सुप्रिया रोड़ व सागार पोखरा रोड़ में सर्च अभियान चली. जहां आधी रात में सदिग्ध घूम रहे थे. पुलिस को देखने के बाद भागने लगे. पुलिस टीम संदिग्धों को दौड़ कर धरदबोचा.

Next Article

Exit mobile version