बेतिया : शहर में दहशत का पर्याय बने रॉयल ग्रुप के तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक भाजपा का नेता बताया जाता है. इस तरह रॉयल ग्रुप से परदा उठ गया है. इसके साथ ही अधिवक्ता के नौकर की हत्या का भी खुलासा हो गया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो किलो चरस, अधिवक्ता के नौकर की हत्या में प्रयुक्त पल्सर बाइक, तीन शराब की बोतलें व योगापट्टी में पंचायत सचिव से लूटे गये 20 हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
गिरफ्तार अपराधी मुफस्सिल थाना के बानुछापर के सतीश शर्मा, प्रकाश पटेल व नगर थाना के राजगुरु चौक के संजीव पटेल उर्फ संजू पटेल हैं. संजीव पटेल भाजपा का नेता है और गैंग के अपराधियों को धन मुहैया कराता है.
एसपी विनय कुमार ने बताया कि रॉयल ग्रुप का मास्टरमाइंड बानूछापर का कुणाल ठाकुर है. उसी के शातिर दिमाग का प्रयोग कर रॉयल ग्रुप के नाम पर शहर में दहशत फैलाने का काम किया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने रॉयल ग्रुप में शामिल होने की बात स्वीकार की है. सभी ने अधिवक्ता अश्विनी मिश्र के नौकर की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस ग्रुप में और कई नये चेहरे शामिल हैं. उनकी भी पहचान कर ली गयी है. कुणाल सहित
भाजपा नेता सहित
अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह थे छापेमारी दल में
छापेमारी दल में एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, योगापट्टी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बानुछापर ओपी प्रभारी चन्द्रभूषण कुमार सिंह, दारोगा चन्द्रभूषण शुक्ल, कुंदन कुमार आदि शामिल थे़