सांसद से थानेदार तक सोनू के फेसबुक फ्रेंड
प्रभात फॉलोअप रॉयल ग्रुप का सदस्य है सोनू बेतिया के विधायक भी हैं फ्रेंड लिस्ट में पूर्व विधायक भी हैं फ्रेंड लिस्ट में शामिल भाजयुमो अध्यक्ष भी हैं फेसबुक के मित्र पंचायत सचिव लूट में हुआ था गिरफ्तार 13 सौ से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड हैं सोनू के बेतिया : शहर में खौफ का पर्याय बने […]
प्रभात फॉलोअप
रॉयल ग्रुप का सदस्य है सोनू
बेतिया के विधायक भी हैं फ्रेंड लिस्ट में
पूर्व विधायक भी हैं फ्रेंड लिस्ट में शामिल
भाजयुमो अध्यक्ष भी हैं फेसबुक के मित्र
पंचायत सचिव लूट में हुआ था गिरफ्तार
13 सौ से ज्यादा फेसबुक फ्रेंड हैं सोनू के
बेतिया : शहर में खौफ का पर्याय बने रॉयल ग्रुप के सक्रि य सदस्य सोनू पटेल का फेसबुक आइडी भी है, जिसमें उसकी फ्रेंड लिस्ट में सांसद, विधायक से लेकर थानाध्यक्ष तक मित्र हैं. सोनू को इससे पहले पंचायत सचिव से लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
सोनू ने जो फेसबुक आइडी बना रखी हैं. उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल बड़े लोगों के नामों की शहर में चर्चा हो रही है. इनमें वाल्मिकीनगर से भाजपा सांसद सतीश दूबे, बेतिया के कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी व मानपुर थानाध्यक्ष ओपी चौहान शामिल हैं. इसके अलावा भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव, गोपालगंज का पूर्व विधायक राजन तिवारी समेत जिले की कई राजनीतिक हस्तियां सोनू के फेसबुक दोस्तों की सूची में हैं.
सोनू सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर खासा सक्रि य रहता था. फेसबुक पर उसके कुल एक हजार 333 दोस्त हैं. अपनी फोटो भी वह बराबर अपलोड करता था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो फेसबुक के जरिए भी उसने अपनी पैठ बनायी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि सोनू रॉयल ग्रुप का इकलौता सदस्य ऐसा था, जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद
रंगदारी के लिए फोन का इस्तेमाल किया था, सांसद से थानेदार..
जिसकी मदद से पुलिस इस ग्रुप का भंडाफोड़ कर सका.
शहर से सटे बानूछापर का रहनेवाले सोनू पटेल हाल ही के दिनों में अपराध की दुनिया में उभरा. कई आपराधिक वारदातों में उसका नाम आया. योगापट्टी में पंचायत सचिव से लूट में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसी दौरान पूछताछ में उसके रॉयल ग्रुप में शामिल होने की बात सामने आयी.