बेतिया में पीएचइडी कर्मी की गला घोंटकर हत्या

बेतिया : अभियंत्रण स्वास्थ्य विभाग (पीएचइडी) के कर्मी फूल कुमार झा की बेतिया में गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को जगजीवन नगर स्थित पीएचइडी परिसर के सरकारी आवास में रह रहे सहयोगी कर्मियों ने फूल कुमार का शव उसके आवास में देखा. इसके बाद नगर पुलिस को घटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 7:11 AM

बेतिया : अभियंत्रण स्वास्थ्य विभाग (पीएचइडी) के कर्मी फूल कुमार झा की बेतिया में गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी. सोमवार को जगजीवन नगर स्थित पीएचइडी परिसर के सरकारी आवास में रह रहे सहयोगी कर्मियों ने फूल कुमार का शव उसके आवास में देखा. इसके बाद नगर पुलिस को घटना की सूचना दी.

सूचना पर नगर थाना के दारोगा राजेश कुमार, एमए हसन व जमादार जितेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ पीएचइडी परिसर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो

बेितया में पीएचइडी…
रहा है. मृतक के बिस्तर से उसका सेलफोन बरामद किया गया है. सेलफोन की कॉल डिटेल से ही हत्या से परदा उठ सकेगा.
बताया जाता है कि जगजीवन नगर परिसर स्थित पीएचइडी कर्मी फूल कुमार झा सरकारी आवास में रहते थे. वे मधुबनी जिले के रहिका थाना के सतलखा के रहनेवाले थे. दो वर्ष पहले उनका स्थानांतरण पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल पीएचइडी कार्यालय में हुआ था. ट्रांसफर होने के बावजूद वे बेतिया में ही सरकारी आवास में रहते थे. शनिवार को सहयोगियों ने उन्हें परिसर में देखा था व बातचीत भी की थी. लेकिन, जब वे दो दिनों से अपने आवास से बाहर नहीं निकले, तो साथियों को शक हुआ. सोमवार को फूल कुमार के आवास से दुर्गंध आ रही थी. सहयोगी कर्मियों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा, तो फूल कुमार का शव पलंग पर पड़ा था. उनकी गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी थी. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सहयोगियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक फूल कुमार का शव कब्जे में ले लिया.
शनिवार की शाम सहयोगियों ने आवास में देखा था फूल कुमार को
मधुबनी जिले के रहिका के सतलखा गांव के थे निवासी

Next Article

Exit mobile version