बेतिया : गौनाहा प्रखंड के पंचायत राज बजड़ा के नवनिर्वाचित सरपंच दिलीप प्रसाद सिंह के खिलाफ जिला लोक निवारण शिकायत के यहां आवेदन देकर शिकायत की गयी है.
बजड़ा पंचायत के पीपरा गांव निवासी राकेश कुमार साहा ने आवेदन में सरपंच के निर्वाचन पर हीं अंगुली उठाया है. बताया गया है कि बजड़ा पंचायत में सरपंच पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि नवनिर्वाचत सरपंच समान्य जाति से आते हैं. सरपंच चुनाव लडने के लिए उन्होंने गलत रूप से जाति प्रमाण पत्र बनवा कर चुनाव लड़े व चुनाव में निर्वाचित भी हुई हैं.