करंट लगने से अधेड़ झुलसा
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित बिजली पोल में करंट आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया़ स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया है़ भेडि़हरवा गांव निवासी मंशी यादव दूध देने बंगाली होटल गया था़ साइकिल पोल पर सटा कर खड़ा कर […]
बेतिया : शहर के स्टेशन चौक स्थित बिजली पोल में करंट आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया़ स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल में भरती कराया है़ भेडि़हरवा गांव निवासी मंशी यादव दूध देने बंगाली होटल गया था़ साइकिल पोल पर सटा कर खड़ा कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया़