करंट से शिक्षक की मौत

फूलों को पानी देते समय शरीर पर गिरा हाइटेंशन तार बेतिया/चनपटिया : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड छह स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल के पास 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी धनीलाल यादव 40 वर्ष है़ बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 5:43 AM

फूलों को पानी देते समय शरीर पर गिरा हाइटेंशन तार

बेतिया/चनपटिया : स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड छह स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल के पास 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ मृतक थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी धनीलाल यादव 40 वर्ष है़ बुधवार की सुबह वह विद्यालय में फूलों की क्यारी में पानी डाल रहे थे़
तभी ग्यारह हजार वोल्ट का तार उनपर गिर गया़ जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष आरके झा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा़ इधर घटना से गुस्साएं ग्रामीण विद्युत विभाग की लापरवाही बता रोष प्रकट किये़ स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त तार विद्यालय के ऊपर से गुजर रहा था़ परंतु विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दिया़ यदि विद्युत विभाग इस तार का रूट बदल देते या प्लास्टिक कवर लगा दिए रहते तो ऐसी घटना नहीं घटती़ विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि तार का रूट बदलने अथवा कवर लगाने के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारी को सूचित किया जा चुका है़
धनीलाल अपने परिवार का अकेला कर्ताधर्ता था़ निजी विद्यालय में पढ़ा कर अपने तीन नाबालिग बच्चों का पालन पोषण करता था़ घटना की खबर सुनकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है़ इधर जेई आरके सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी और वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार मुआवजा दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version