12 लीटर चुलाही शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर अवैध चुलाही शराब के साथ एक धंधेबाज को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक हीरो बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार कारोबारी मझौलिया थाना के ढ़ाब मझरिया निवासी कपिलदेव मुखिया का पुत्र सुखई मुखिया बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त […]
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर अवैध चुलाही शराब के साथ एक धंधेबाज को गुरुवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक हीरो बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार कारोबारी मझौलिया थाना के ढ़ाब मझरिया निवासी कपिलदेव मुखिया का पुत्र सुखई मुखिया बताया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अहवर मझरिया गांव से बाइक सवार अवैध शराब के कारोबारी जा रहे हैं.
सूचना के आधार पर छापेमारी कर अहवर मझरिया के भोला मुखिया के घर के समीप बाइक सवार अवैध शराब के कारोबारी सुखई को धर-दबोचा गया. बाइक पर लदी 12 लीटर अवैध चुलाही शराब व बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुखई पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़