पश्चिम चंपारण : जिले के सिकटा अंचलाधिकारी रमण राय को विजिलेंस ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी की माने तो अंचलाधिकारी रमण राय को निगरानी ने उस वक्त धर दबोचा जब वे एक व्यक्ति से बतौर रिश्वत 20 हजार रुपये ले रहे थे. विजिलेंस अधिकारियों की मानें तो शिकारपुर थाना अंतर्गत गोखुला गांव के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद यादव ने शिकायत की थी कि उनके बढ़े हुए वेतन के पैसे भुगतान के लिये अंचलाधिकारी 20 हजार रुपये मांग रहे हैं. विजिलेंस ने शिकायत की जांच की और उसे सही पाया.
विजिलेंस ने किया विशेष टीम का गठन
शिकायत के बाद विजिलेंस ने विशेष टीम का गठन किया था. स्थानीय लोगों की मानें तो वे सर्किल ऑफिसर की घूसखोरी से तंग आ चुके थे. अंचलाधिकारी के बारे में बताया जा रहा है कि बिना रिश्वत के वह कोई काम नहीं करते थे. उनसे इलाके के लोग प्रताड़ित थे. अंचलाधिकारी की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है.
शनिवार को अदालत में होगी पेशी
विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर अंचलाधिकारी को ट्रैप किया. गिरफ्तार अंचलाधिकारी को पूछताछ के बाद निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा. गौरतलब हो कि इससे पहले भी निगरानी ने कई अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. अभी दो दिनों पूर्व बक्सर में भी एक पुलिसवाले को उसके दफ्तर में घूस लेते गिरफ्तार किया गया था.