चूड़ा मिल के मालिक के कर्मी से 3.72 लाख लूटे

बेतिया / चनपटिया : कुमारबाग के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने चनपटिया चूड़ा मिल मालिक के कर्मी से तीन लाख 72 हजार रुपये लूट कर चनपटिया की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब मिल मालिक रामजी प्रसाद के सतवरिया निवासी कर्मी नागेश्वर तिवारी बाबा धाम(देवघर) से लहना का पैसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 8:22 AM

बेतिया / चनपटिया : कुमारबाग के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने चनपटिया चूड़ा मिल मालिक के कर्मी से तीन लाख 72 हजार रुपये लूट कर चनपटिया की ओर फरार हो गये. अपराधियों ने घटना को तब अंजाम दिया, जब मिल मालिक रामजी प्रसाद के सतवरिया निवासी कर्मी नागेश्वर तिवारी बाबा धाम(देवघर) से लहना का पैसा वसूल कर वापस चनपटिया लौट रहे थे. घटना शनिवार की है.

एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है. फिर भी मामला की जांच की जा रही है. चनपटिया चूड़ा मिल मालिक रामजी प्रसाद चूड़ा की सप्लाई बाबाधाम (देवघर) करते हैं. सप्लाई किये गये चूड़ा का लहना वसूल करने के लिए कर्मी नागेश्वर तिवारी को देवघर मिल मालिक ने भेजा था. लहना का 3.72 लाख रुपए लेकर कर्मी नागेश्वर पूर्वांचल एक्सप्रेस से बेतिया स्टेशन पर उतरे व स्टेशन चौक पर पहली से लगी एक बोलेरो गाड़ी में लिफ्ट लिया.

बोलेरो से जैसे ही कुमारबाग महना के समीप पहुंची तो अपराधियों ने गाड़ी से नागेश्वर को धक्का दे दिया व लहना की राशि लेकर अपराधी चनपटिया की ओर फरार हो गये. चनपटिया थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. लूट के शिकार हुए नागेश्वर से घटना की जानकारी ली. पुलिस को नागेश्वर ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में चालक के अलावे तीन अन्य लोग भी सवार थे.

बाबा धाम से लहना का पैसा ले बोलेरो गाड़ी से चनपटिया लौट रहा था चूड़ा मिल मालिक का कर्मी
कुमारबाग के समीप चालक व उस पर सवार तीन अन्य लोगों ने कर्मी को धक्का दे पैसा लेकर हुए फरार

Next Article

Exit mobile version