गैस एजेंसी पर रॉयल ने चिपकाया परचा

बेतिया : रॉयल ने शहर में फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. उसकी ओर से प्रज्ञा गैस एजेंसी पर शनिवार की रात परचा चिपकाया गया, जिसमें गैस एजेंसी से 6.50 लाख की लूट की बाद स्वीकार की गयी है. साथ ही इससे बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. गैस एजेंसी मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:25 AM

बेतिया : रॉयल ने शहर में फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. उसकी ओर से प्रज्ञा गैस एजेंसी पर शनिवार की रात परचा चिपकाया गया, जिसमें गैस एजेंसी से 6.50 लाख की लूट की बाद स्वीकार की गयी है. साथ ही इससे बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है. गैस एजेंसी मालिक की सूचना पर पुलिस ने पर्चे को जब्त करके जांच शुरू कर दी है.

गैस एजेंसी पर रविवार की सुबह पर्चा चिपका दिखा, तो लोग सन्न रह गये. थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में खबर फैल गयी. लोग इकट्ठा हो गये. गैस एजेंसी के मालिक जीतेंद्र राय को सूचना दी गयी. इसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाने को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चा को जब्त किया और मामले बाकी
गैस एजेंसी पर
की जांच शुरू कर दी है.
मुफिस्सल थानाध्यक्ष जीतेंद्र प्रसाद ने बताया कि पर्चे की जांच की जा रही है. इसमें एजेंसी के मालिक को धमकी दी गयी है. साथ ही चार जून को हुई लूट की घटना की जिम्मेवारी ली गयी है, जिसमें 6.50 लाख की लूट हुई थी. साथ ही लिखा गया है कि इससे बड़ी घटना को अंजाम देंगे. पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है.
अभी हमलोग जेल में हैं. जमानत कराने के लिए पैसे की जरूरत है. उसे हर हाल में तुमको देना होगा. नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. पुलिस की मानें, तो एजेंसी में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, जो खराब है. इस वजह से पर्चा किसने चिपकाया, ये कैमरे में रिकार्ड नहीं हो सका. इधर, एजेंसी मालिक जीतेंद्र राय ने भी रॉयल द्वारा पर्चा चिपकाने की बात स्वीकार की है.
रॉयल के सभी सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कही थी. ऐसे में उसकी ओर से किसने पर्चा चिपकाया. ये बड़ा सवाल है. साथ ही क्या जेल में रहते हुये रॉयल की ओर से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है?

Next Article

Exit mobile version