बेलहवा मदनपुर व सिसवा सरैया आदर्श ग्राम घोषित

बेतिया : वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के बेलहवा मदनपुर पंचायत और बेतिया संसदीय क्षेत्र के सिसवा सरैया पंचायत सांसद आदर्श ग्राम घोषित किये गये है. उक्त दोनों पंचायतों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा सांसद आदर्श ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की कार्रवाई तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:47 AM

बेतिया : वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के बेलहवा मदनपुर पंचायत और बेतिया संसदीय क्षेत्र के सिसवा सरैया पंचायत सांसद आदर्श ग्राम घोषित किये गये है. उक्त दोनों पंचायतों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा सांसद आदर्श ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.डीडीसी राजेश मी ने सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने स्तर से उक्त चयनित गांवों का सर्वेक्षण कर योजना एवं बजट प्राक्कलन तैयार कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है

. डीडीसी ने बैठक के दौरान बताया कि सांसद आदर्श ग्रामों में किये जाने वाले विकास कार्यो और योजनाओं का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता, अंसार अहमद, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा ,बेतिया धमेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, सभी डीसीएलआर, जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी आदि थे.

लूटकांड के लाइनर के घर कुर्की-जब्ती

Next Article

Exit mobile version