मंडलकारा में छापेमारी 11 मोबाइल बरामद

बेतिया : प्रशासन व पुलिस के द्वारा बेतिया मंडलकारा में सोमवार की रात करीब आठ बजे छापेमारी की गयी. छापेमारी 12 बजे रात तक चलती रही. छापेमारी के दौरान 11 मोबाइल फोन व चार चार्जर जब्त किया गया. वहीं कई वार्डों से नशे के सिगरेट, तंबाकू, गुटखा सहित कई संदिग्ध सामान को भी जब्त किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:49 AM

बेतिया : प्रशासन व पुलिस के द्वारा बेतिया मंडलकारा में सोमवार की रात करीब आठ बजे छापेमारी की गयी. छापेमारी 12 बजे रात तक चलती रही. छापेमारी के दौरान 11 मोबाइल फोन व चार चार्जर जब्त किया गया. वहीं कई वार्डों से नशे के सिगरेट, तंबाकू, गुटखा सहित कई संदिग्ध सामान को भी जब्त किया गया.

छापेमारी के दौरान पुलिस-प्रशासन के द्वारा काफी एहतियत बरती गयी थी. जेल में बंद बंदी संदिग्ध सामान को छुपाने में कामयाब नहीं हो, इसको देखते हुए जिले के लगभग सभी थाने के पुलिस ने एएसपी अभियान राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की. इस दौरान मंडलकारा के सभी वार्डों की एक साथ तलाशी ली गयी. वार्डों में छुपा कर रखे गये सेलफोन, चार्जर, कई संदिग्ध समान को जब्त किया गया. वहीं शातिर जाकिर मियां,
रेयाज अंसारी के पास से भी मोबाइल फोन व चार्जर जब्त किया गया. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी,कि जेल में बंद अपराधियों का तार बाहर से जुड़ा हुआ है. उन्हें बाहर की पल-पल की सूचनाएं मिल रही है. जिससे वे जेल में बंद रहने के बावजूद भी अापराधिक गतिविधियों संचालित करते रहते हैं. यह कार्रवाई पुलिस कप्तान विनय कुमार के निर्देश पर की गयी है. जेल में छापेमारी मामले बेतिया बीडीओ संदीप कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छापेमारी के दौरान एसडीएम सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा,
इंस्पेक्टर सीताराम साह, नवीन कुमार मिश्र, अजीत कुमार शाहा, थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, हरिश्चन्द्र ठाकुर, सुभाष कुमार सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, आरके झा, अरूण कुमार, राजेश झा, कुंदन कुमार सिंह, मनीष कुमार, विजय यादव, रफिकुर रहमान, सीबी सिंह, यूसूफ अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version