कक्षा चार के दो बच्चों समेत डूबने से तीन की मौत

बगहा/लौरिया : जिले में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गयी. पहली घटना पं. उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज के बगल में घटी. यहां तालाब में डूबने से सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. मंगलवार को दोनों की लाश तालाब में तैरती हुयी मिली. दोनों बच्चे चौथी कक्षा में पढ़ते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 5:50 AM

बगहा/लौरिया : जिले में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गयी. पहली घटना पं. उमाशंकर तिवारी महिला कॉलेज के बगल में घटी. यहां तालाब में डूबने से सोमवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. मंगलवार को दोनों की लाश तालाब में तैरती हुयी मिली. दोनों बच्चे चौथी कक्षा में पढ़ते थे. वहीं,

लौरिया में नदी की धारा में बहने से जमालुद्दीन नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बनकटवा निवासी महेंद्र पासवान व महम्मदीन मजदूरी करते हैं. इनके बेटे गुलशन कुमार (10) व साहेब (11) आपस में जिगरी दोस्त थे. दोनों अपने पिता के लिए घर से खाना लेकर सोमवार की दोपहर निकले थे. दोनों साइकिल पर सवार थे, लेकिन खाना लेकर पिता के पास नहीं पहुंचे और शाम तक घर भी वापस नहीं आये, तो घरवालों को चिंता होने लगी. दोनों की खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन शाम के समय दोनों

कक्षा चार के
का कोई पता नहीं चला. उनकी साइकिल भी नहीं दिखी.
मंगलवार की सुबह दोनों का शव तालाब में देखा गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि तालाब के पास पगडंडी होने तथा बारिश के कारण संतुलन बिगड़ने की वजह से दोनों तालाब में गिर गये होंगे, जिससे उनकी मौत हो गयी है. शव मिलने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गये. दोनों के परजिनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बगहा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के परजिनों को सौंप दिया है.
वहीं, लौरिया थाना क्षेत्र के लिपनी देवराज में शेख जमालुद्दीन (55) की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से शेख जमालुद्दीन को नदी से निकाल कर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि जमालुद्दीन भैंस लहलाने के लिए नदी में गया था, जहां वह तेज धारा में बह गया. उसको बचाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
पिता के लिए खाना लेकर जा रहे थे दोनों
मंगलवार की सुबह तालाब में दिखा शव
महिला कॉलेज के पास तालाब में मिला शव
इधर, भैंस को नहवाने के क्रम में डूबा जमालुद्दीन

Next Article

Exit mobile version