बैंककर्मियों को दिया जायेगा टिप्स
एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन बैंक कर्मियों को प्रशिक्षित कर बढ़ायेगा वर्किंग पावर बेतिया : स्टेट बैंक स्टाफ ऑल इंडिया एसोसिएशन के सहायक जेनरल सेक्रेटरी ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि बैंक में आने-वाले ग्राहकों से बैंक कर्मी मित्रवत व्यवहार करें. इसके लिए एसोसिएशन उन्हें टिप्स देगा. ताकि बैंकिंग सेवा का लाभ लेने में ग्राहकों को किसी तरह […]
एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन बैंक कर्मियों को प्रशिक्षित कर बढ़ायेगा वर्किंग पावर
बेतिया : स्टेट बैंक स्टाफ ऑल इंडिया एसोसिएशन के सहायक जेनरल सेक्रेटरी ओमप्रकाश मिश्र ने कहा कि बैंक में आने-वाले ग्राहकों से बैंक कर्मी मित्रवत व्यवहार करें. इसके लिए एसोसिएशन उन्हें टिप्स देगा. ताकि बैंकिंग सेवा का लाभ लेने में ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बुधवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पटना में हुई बैठक की जानकारी जिले के बैंक कर्मियों को देते हुए सहायक जेनरल सेक्रेटी ओमप्रकाश मिश्र दे रहे थे.
जहां बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की. बैठक में एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटी संजय सिंह, प्रमंडलीय उप महासचिव मिथलेश सिंह आदि मौजूद थे. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में सुस्त पड़े एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन को गति दी जायेगी. जिले में एसबीआइ बैंकों की सेवा दुरुस्त हो, इसके लिए एसोसिएशन प्रयास करेगा. श्री मिश्र ने बताया कि वेल्लोर व मुंबई में एसोसिएशन दो मकान खरीदेगा. मकान खरीदने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. मकान खरीदने का मुख्य उदेश्य दोनों जगहों पर इलाज कराने गये बैंक आवास की सुविधा मिल सके. इतना ही स्टाफ वेलफेयर से संबंधित कार्यों में तेजी लायी जायेगी.