13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद आज, गले मिल देंगे मुबारकबाद, प्रमुख स्थानों पर प्रशासन की रहेगी नजर

तीस दिन के रोजे के बाद वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा था़ सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले मिल मुबारक बाद देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू होगा. झक सफेद कुर्ते-पायजामे से लेकर नये जमाने के परिधानों से लैस मुस्लिम बिरादरी के लोग ईद […]

तीस दिन के रोजे के बाद वह घड़ी आ ही गई जिसका इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा था़ सारे गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले मिल मुबारक बाद देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू होगा. झक सफेद कुर्ते-पायजामे से लेकर नये जमाने के परिधानों से लैस मुस्लिम बिरादरी के लोग ईद की खुशियों से सराबोर होंगे़ तैयार तो पहले से ही की जा चुकी है. बस इंतजार इस बात का होगा की ईदगाहों में नमाज अता की जाय और सेवइयों का लुत्फ उठाया जाए.

बेतिया : भर दे झोली मेरी या मुहम्मद लौट कर मै न जाउंगा खाली के तराने आज गली गली गुजेंगे. मौका भी है और दस्तूर भी ऐसे में ईद की खुशियों में चार चांद लग गये हैं़
सभी तैयारी मुकम्मल है़ ईदगाहों से लेकर मस्जिदों तक रौनक की बहार है. झालर और रौशनी से मुहल्लों को ऐसे सजाया व सवारा गया है मानों खुदा की रहमत हरेक पर बरसने वाली हो़ इत्र की खुशबू से सड़कें महक उठेंगी़ शहर के गली मुहल्लो में तो एक दिन पहले से ही ईद की खुमारी बच्चे, बुढ़े और जवानो के सर चढ कर बोलने लगा था. न कोई छोटा और न ही कोई बड़ा सारे भेद भाव से इतर आज खुशियों को मनाने का दौर है़ सो निकल पड़े है घरो से एक दूसरे को मुबारक देने इस उम्मीद में की ईद के महान पर्व के साथ ही खुदा की रहमत का असर सब पर हो.
ईदगाहों पर रहेगी प्रशासन की नजर: ईद- उल- फितर पर्व को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है़ जिले के सभी ईदगाहो, कब्रिस्तानों और दरगाहों पर पुलिस बलों के साथ साथ दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई है़ कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो और अवांछित तत्व साम्प्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने की कोशिश न करें, इसके िलये प्रशासन की ओर से सघन रूप से पेट्रोलिंग भी की जाएगी़ ईद -उल- फितर पर्व शांति और खुशियों के साथ मनाई जाए़ डीएम लोकेश कुमार सिंह ने जिलेवासियों से अपील भी की है़
प्रशासनिक तैयारी पूरी
बगहा : ईद को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. ईद के नमाज को लेकर सुरक्षा – व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है. मसजिदों व चौक – चौराहे के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. एसडीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जिला के सभी मस्जिद व ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. असामाजिक तत्वों या अपराधियों के देखे जाने पर सभी थानाध्यक्षों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. बगहा अंजुमन में आठ बजे नमाज पढ़ी जायेगी. जबकि ईदगाह मुहल्ला और रहमान नगर मस्जिद में 8:30, रतनमाला मस्जिद में 8:45 में पढ़ी जायेगी. पारसनगर मस्जिद , मस्तान टोला मस्जिद, गांधीनगर मस्जिद, रजवटिया मस्जिद और डुमवलिया मस्जिद में 9:00 बजे नमाज पढ़ी जायेगी.
ईद को लेकर सज गये ईदगाह व मसजिद
सगे नाते व रिश्तेदारों के साथ मित्रों को मुबारकबाद देने का सिलसिला िदनभर रहेगा जारी
नये-नये कुर्ता-पायजामा व टोपी पहन कर अकीदतमंद मनायेंगे ईद का जश्न
गावों की गलियों से लेकर शहरों तक ईद को ले रहेगा उत्साह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें