राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये 112 मामले
बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन एडीजे प्रथम दिपेंद्र कुमार दूबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल 112 वादों का निष्पादन किया गया़ जिसमें बिजली विभाग के 79 तथा बीएसएनएल के 33 मामले शामिल रहे़ वाद […]
बेतिया : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन एडीजे प्रथम दिपेंद्र कुमार दूबे ने दीप प्रज्जवलित कर किया़ लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर कुल 112 वादों का निष्पादन किया गया़ जिसमें बिजली विभाग के 79 तथा बीएसएनएल के 33 मामले शामिल रहे़ वाद के निष्पादन के बाद बिजली विभाग को समझौता राशि के रूप में 785689 रुपया तथा बीएसएनएल को 134130 रुपया प्राप्त हुआ़ मौके पर एडीजे राजकिशोर पांडेय, एसडीजेएम जितेश कुमार सहित कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी व बिजली तथा बीएसएनएल के प्रतिनिधि मौजूद रहे़