विवाहिता को जान से मार लाश को किया गायब
लौरिया : कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर जान से मार देने व लाश को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में विवाहिता के पतिा गोपालपुर थाना निवासी भगेलु साह ने जीतन साह पतिा मनन साह सा़ फलवरिया, मनन साह जेठ ननदोषी सहित 12 लोगों […]
लौरिया : कटैया पंचायत के फुलवरिया गांव में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर जान से मार देने व लाश को ठिकाने लगाने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में विवाहिता के पतिा गोपालपुर थाना निवासी भगेलु साह ने जीतन साह पतिा मनन साह सा़ फलवरिया, मनन साह जेठ ननदोषी सहित 12 लोगों के विरूद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ गोपालपुर थाना निवासी भगेलू साह ने वर्ष 2006 में अपनी बेटी आशा की शादी फुलवरिया निवासी जीतन साह से की थी़
आवेदन में गुरुवार की रात को आाशा को जला कर मार डाला तथा उसके शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है़ घटना के दूसरे दिन से ही आशा के ससुराल वाले घर से फरार है़ इस संबंध में थानायक्ष अरूण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़
मृतका के ससुर मनन साह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है़ घटना पारिवारिक विवाद लगता है़