35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पति को बैठक से निकाला

Advertisement

मुखिया पत्नी की जगह थे पहंुचे बोले डीएम निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि ही लेंगी फैसले, पतियों को सरकारी बैठक में आने का अधिकार नहीं अभी तो हिदायत दे रहा हूं, आगे से दिखे तो दर्ज होगी प्राथमिकी नीर निर्मल पर हुआ कार्यशाला का आयोजन बेतिया : आप कहां के मुखिया हैं? जवाब मिला कि सर मुखिया […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

मुखिया पत्नी की जगह थे पहंुचे

बोले डीएम
निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि ही लेंगी फैसले, पतियों को सरकारी बैठक में आने का अधिकार नहीं
अभी तो हिदायत दे रहा हूं, आगे से दिखे तो दर्ज होगी प्राथमिकी
नीर निर्मल पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
बेतिया : आप कहां के मुखिया हैं? जवाब मिला कि सर मुखिया नहीं, मुखिया पति हूं. मेरी पत्नी मुखिया है़ इतना सुनना ही था कि डीएम के तेवर सख्त हो गये़ भौंहे तन गयी और सख्ती से कहा कि जितने भी निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि के पति आये हैं, तुरंत बाहर निकल जाये़ यह अंतिम हिदायत है, इसके बाद सरकारी कार्यक्रमों के दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी़ डीएम का सख्त रुप देखते ही बैठक से सभी पति खिसक लिये़
डीएम ने कहा कि जनता द्वारा चुने गये महिला जनप्रतिनिधि स्वयं अपने कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करें. सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित बैठकों, योजनाओं के चयन के लिए बुलाई गई आम सभाओं में उस क्षेत्र के निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि ही भाग लेंगे न कि उनके पति.
महिला जनप्रतिनिधियों के पति को सरकारी कार्यो में दखल देने और बैठकों में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं है. डीएम ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं ज्यादा जागरूक बनाने के उदेश्य से सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सभी क्षेत्रों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है लेकिन पुरुषों के घुसपैठ के चलते महिलाओं में स्वभाविक जागृति नहीं आ रही है.
दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ उद्घाटन
विकास भवन सभागार में नीर निर्मल परियोजना अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्याशाला का डीएम लोकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया़ यह कार्यशाला जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा विश्व बैंक सम्पोषित बहुग्रामीय, एकलग्रामीय पाईप जलापूर्ति योजनाओं के संबंध में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण के लिए आयोजित की गई थी़
इसके पूर्व नीर निर्मल परियोजना के सामाजिक विकास विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार ने नीर निर्मल परियोजना के सामाजिक पहलू को समझाया़ मौके पर डीडीसी राजेश मीणा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता भोगेंद्र मिश्र, डीपीआरओ सुशील शर्मा समेत मुखिया मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels