13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात से लौट रहे युवक पर फायरिंग

साठी थाना के रामपरसौना गांव का मामला, युवक को अस्पताल में कराया गया भरती पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी बेतिया : बरात से वापस लौट रहे एक युवक पर फायरिंग की गई है़ हालांकि युवक गोली से बाल-बाल बच गया, लेकिन छर्रा लगने से वह जख्मी हो […]

साठी थाना के रामपरसौना गांव का मामला, युवक को अस्पताल में कराया गया भरती

पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
बेतिया : बरात से वापस लौट रहे एक युवक पर फायरिंग की गई है़ हालांकि युवक गोली से बाल-बाल बच गया, लेकिन छर्रा लगने से वह जख्मी हो गया है़ इलाज के लिए परिजन उसे एमजेके सदर अस्पताल में भरती कराये है़ं
फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है़ घटना साठी थाना क्षेत्र के रामपरसौना गांव की है़ इसी गांव के लालसा सिंह के यहां रविवार की रात में बरात आयी है़ गांव के ही शेख मंजूर का पुत्र शहजाद आलम वहां बरात देखने गया था़ रात के समय वापस घर आते समय पूर्व के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे़ इसके बाद सभी उसे पीटने भी लगे़ किसी तरह से शहजाद वहां से जान बचाकर भागने लगे़
इसपर आरोपियों में से किसी ने उसपर बंदूक से गोली चला दी़ गोली उसके शरीर को स्पर्श करते हुए निकल गई और वह छर्रे से जख्मी हो गया़ शहजाद ने मामले में गांव के ही शेख गनी, शेख हसन, शेख फिरोज सहित अन्य लोगों पर मारपीट व गोली चलाने का आरोप लगाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें