डॉक्टरों से मांगी 10-10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी
पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में एक गैंग द्वारा नये तरीके से चिकित्सकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रॉयल ग्रुप गैंग की ओर से संजीवनी अस्पताल के सभी डॉक्टरों से दस-दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल को उड़ा देने की धमकी दी गयी है. […]
पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले में एक गैंग द्वारा नये तरीके से चिकित्सकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रॉयल ग्रुप गैंग की ओर से संजीवनी अस्पताल के सभी डॉक्टरों से दस-दस लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल को उड़ा देने की धमकी दी गयी है. अस्पताल के कर्मचारियों की माने तो सोमवार की रात कुछ आपराधिक तत्वों ने एकाएक अस्पताल के सामने बम फोड़कर दहशत फैला दिया और फरार हो गये. अपराधियों द्वारा धमकी भरा परचा छोड़ा गया है. घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों में काफी दहशत है.
अपराधियों द्वारा छोड़े गये परचे के मुताबिक कहा गया है कि रॉयल ग्रुप का शहर में कानून चलता है. सभी डॉक्टर दस-दस लाख रुपये तैयार रखें वरना उन्हें बम से उड़ा दिया जायेगा. परचा मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आये दिन रॉयल ग्रुप द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.