अस्पताल में विस्फोट कर डॉक्टरों से मांगी रंगदारी
बेतिया : एसपी कार्यालय के समीप सिविल कोर्ट के सामने स्थित साईं संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों से दस-दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी के लिए अस्पताल गेट पर विस्फोट कर ग्रिल में परचा छोड़ा गया है. परचा रॉयल नाम के संगठन की ओर से लगाया गया है. इसमें रंगदारी की राशि नहीं […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 13, 2016 7:14 AM
बेतिया : एसपी कार्यालय के समीप सिविल कोर्ट के सामने स्थित साईं संजीवनी अस्पताल के डॉक्टरों से दस-दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी के लिए अस्पताल गेट पर विस्फोट कर ग्रिल में परचा छोड़ा गया है. परचा रॉयल नाम के संगठन की ओर से लगाया गया है. इसमें रंगदारी की राशि नहीं देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने व डॉक्टरों को मारने की धमकी दी गयी है. हालांकि, पुलिस ने बम विस्फोट की घटना से इनकार किया है.
अस्पताल के नाइट गार्ड की सूचना पर नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. नाइट गार्ड बैरिया के भितहां निवासी मोतीलाल प्रसाद ने धमाका होने की बात कही है. मोतीलाल के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 8.55 बजे बाइक से कुछ लोग आये़ वह कुछ समझ पाता तब तक वहां अचानक धमाका हुआ. वह डर गया और अस्पताल के ही एक कमरे में छिप कर सो गया.
अस्पताल में विस्फोट
भोर में उजाला होने पर वह बाहर आया, तो अस्पताल के ग्रिल में परचा छोड़ा गया था. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परचे को जब्त कर लिया. परचे में बड़े अक्षरों में रॉयल लिखकर बंदूक का निशान बनाया गया है. इसके अंदर एक और कागज चिपकाया गया है. इसके माध्यम से अस्पताल के सभी डॉक्टरों से 10-10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है.
दो माह पहले ही खुला है अस्पताल
घटना के समय अस्पताल में कोई मरीज भरती नहीं था. गार्ड मोतीलाल ने बताया कि दो माह पहले ही यह हॉस्पिटल खुला है़ अस्पताल में डॉ संदीप कुमार व डॉ राजीव रंजन समेत कुल आठ डॉक्टर कार्यरत हैं. यही डॉक्टर यहां मरीजों का इलाज करते हैं. डॉ राजीव रंजन एक केंद्रीय मंत्री के संबंधी बताये जाते हैं.
रॉयल ग्रुप के नाम छोड़ा परचा, मांगे 10-10 लाख
अस्पताल के नाइट गार्ड ने बम विस्फोट होने की दी जानकारी, पुलिस ने धमाके से किया इनकार
पहले कई वारदातों को अंजाम दे चुका है रॉयल ग्रुप, मास्टरमाइंड है जेल में
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी है़ पुलिस टीम को जांच के लिए लगा दिया गया है. कुछ अपराधी पहले से जेल भेजे जा चुके हैं. इस घटना में जो कोई भी शामिल है, वह पुलिस की नजर से नहीं बच सकता है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
विनय कुमार, एसपी बेतिया