जीप व बोलेरो की टक्कर में सीडीपीओ घायल
नौतन : पोशाक राशि वितरण कर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 से वापस लापैट रही नौतन सीडीपीओ प्रर्मिला कुमारी को खड्डा गांव में गुरुवार को तेज गति से आ रही जीप ने बोलेरो में ठोकर मारकर घायल कर दिया़ घायल सीडीपीओ को खड्डा के मुखिया प्यारी देवी ने अपने स वारी से इलाज के लिए सदर […]
नौतन : पोशाक राशि वितरण कर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 30 से वापस लापैट रही नौतन सीडीपीओ प्रर्मिला कुमारी को खड्डा गांव में गुरुवार को तेज गति से आ रही जीप ने बोलेरो में ठोकर मारकर घायल कर दिया़ घायल सीडीपीओ को खड्डा के मुखिया प्यारी देवी ने अपने स वारी से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया़ हालत सीडीपीओ की संतोष जनक बताया जा रहा है़ ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बोलेरो और जीप को अपने कब्जे में रखा है़