Loading election data...

मंजित हत्याकांड मामले में दूसरा हत्यारोपित धराया

बेतियाः मंजित हत्या कांड का दूसरा अभियुक्त अभयंक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया. सीजेएम मनोज कुमार सिंह ने अभयंक को किशोर पाते हुए उसे किशोर न्याय परिषद के समक्ष भेज दिया. उसके पश्चात किशोर न्याय परिषद के प्रधान सदस्य आरके पांडेय ने अभयंक को बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 4:43 AM

बेतियाः मंजित हत्या कांड का दूसरा अभियुक्त अभयंक कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया. सीजेएम मनोज कुमार सिंह ने अभयंक को किशोर पाते हुए उसे किशोर न्याय परिषद के समक्ष भेज दिया. उसके पश्चात किशोर न्याय परिषद के प्रधान सदस्य आरके पांडेय ने अभयंक को बाल सुधार गृह में भेज दिया.

मालूम हो कि गत 7 जनवरी की संध्या सुप्रिया रोड में डॉक्टर नितेश ध्वज सिंह के आवास पर एजीमिशन के छात्र मंजित की मृत्यु राइफल की गोली लगने से हुई थी. जिसके एक अप्राथमिकी अभियुक्त शाहीयार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शाहीयार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि मंजित को राइफल देखने के क्रम में गोली लग गयी. जबकि मंजित के पिता ने इस संबंध मे हत्या का मुकदमा नगर थाना में दर्ज कराया था. अभियुक्त अभयंक ने भी अपने बयान में पुलिस को बताया हैं कि खेल खेल में राइफल देखने के दौरान घटना घटी है.

Next Article

Exit mobile version